IPL 2025: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम की जब भी बात होती है, तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे पहले आता है. सीएसके की टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीतने के साथ ही कुल 10 बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. सीएसके फ्रेंचाइजी ने कुल 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 3 फ्रेंचाइजियों के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके इस टीम के खिलाफ बेबस हो जाती है.
The ☀️ goes down…⬇️
The ✨ come out! 🦁▶️#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/zB6VCBp07J---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 14, 2025
CSK का इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड है बेहद खराब
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने 15 सीजन में सिर्फ 3 बार ही प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. सीएसके का लगभग हर टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई की टीम बेबस नजर आती है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं.
जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को 17 मैच तो वहीं मुंबई को 20 मुकाबलों में जीत मिली है. मुंबई के अलावा लखनऊ के खिलाफ चेन्नई ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीती मिली है. जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई ने अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें सुपर किंग्स को 3 मैच में तो वहीं गुजरात को 4 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
𝙃𝙖𝙣𝙙ling with care and Yellove! 💪🏻💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/7xrV3JsboP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 14, 2025
RCB के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड है बेहद शानदार
मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स फेल होती हैं, तो वहीं केकेआर और आरसीबी के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 32 मैच खेले हैं, जिसमें धोनी की टीम को 21 मैच में तो वहीं विराट कोहली की टीम को सिर्फ 11 मुकाबलों में ही जीत मिली है. इसके अलावा केकेआर की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 19 मैच में सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं धोनी की टीम को 10 बार हार का भी सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं यह 5 गेंदबाज, कौन लेगा सबसे ज्यादा विकट?
यहां पर देखें चेन्नई का सभी टीमों के खिलाफ IPL में हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स- 19 मैच में जीत- 11 मैच में हार
मुंबई इंडियंस- 17 मैच में जीत- 20 मैच में हार
कोलकाता नाईट राइडर्स- 19 मैच में जीत- 10 मैच में हार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 21 मैच में जीत- 11 मैच में हार
पंजाब किंग्स- 16 मैच में जीत- 14 मैच में हार
गुजरात टाइटंस- 3 मैच में जीत- 4 मैच में हार
लखनऊ सुपरजायंट्स- 1 मैच में जीत- 3 मैच में हार
सनराइजर्स हैदराबाद- 15 मैच में जीत- 6 मैच में हार
राजस्थान रॉयल्स- 16 मैच में जीत- 13 मैच में हार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इन 4 खिलाड़ियों को बना सकती है इंपैक्ट प्लेयर