IPL 2025: घरेलू मैदान पर CSK को चुनौती देगा दिल्ली कैपिटल्स, देखें संभावित प्लेइंग 11
IPL 2025 में कल चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. सीएसके इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार (05 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से सीएसके के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे आधा घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा. चेन्नई कल अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. उसे अब तक खेले गए मैचों में एक मात्र जीत मिली है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है.
घरेलू मैदान पर सीएसके जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. वहीं दिल्ली की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दिल्ली की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है. आइए जानते हैं कल के मैचों में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
No high-fives for guessing who wants the two points 😂 pic.twitter.com/ep07rDvoDh
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 4, 2025
दोनों टीमों के बीच आंकड़े
चेपॉक स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच 9 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 जीत दर्ज की हैं और दिल्ली ने सिर्फ 2 बार जीत हासिल की है. इस पिच पर फिरकी गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, लेकिन टी-20 में बैटर्स भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. टॉस यहां अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50 बार जीत दर्ज की है, जबकि पीछा करने वाली टीमों ने 37 बार विजय पाई है.
ओवरऑल, CSK ने दिल्ली को 30 में से 19 बार हराया है, जबकि दिल्ली ने 11 बार जीत दर्ज की है. 2020 के बाद से दिल्ली ने चेन्नई पर 7 में से 9 मैच जीते हैं, लेकिन इस IPL में दिल्ली का प्रदर्शन प्रभावशाली है, जबकि CSK अब भी लय पकड़ने की कोशिश कर रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें:- ‘थोड़ा करियर पर भी…’ यशस्वी जायसवाल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर वायरल, फैंस ने लगा दी क्लास