---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स टीम में 677 दिन बाद लौटा ये धुरंधर, चौके-छक्के लगाने में है माहिर

Devon Conway Return in Super Kings playing 11: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना चौथा मैच खेल रही है. स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे को लंबे समय बाद प्लेइंग 11 में लौटे हैं.

Devon Conway Return in Super Kings playing 11 After 677 Days
Devon Conway Return in Super Kings playing 11 After 677 Days

Devon Conway Return in Super Kings playing 11: आईपीएल 2025 में पहले 3 में से 2 मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुड न्यूज है. दिल्ली के खिलाफ जारी इस मुकाबले में इस टीम ने अपने मैच विनर को वापस बुला लिया है. यह खिलाड़ी पूरे 677 दिन बाद प्लेइंग 11 में लौटा है. फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि इस स्टार के लौटने से टीम की किस्मत बदल सकती है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे हैं, जो चौके-छक्कों की बारिश करने के साथ लंबी पारी खेलने के लिए पहचाने जाते हैं.

लंबे वक्त बाद लौट रहे हैं मैदान पर

कॉनवे ने आखिरी बार 28 मई 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था. 2024 सीजन में वह अंगूठे की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब 33 साल के इस कीवी बल्लेबाज ने लंबे ब्रेक के बाद IPL 2025 के जरिए येलो जर्सी के साथ मैदान में वापसी की है.

---Advertisement---

CSK की किस्मत बदलेंगे कॉन्वे?

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवन कॉनवे को मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है. अब देखना होगा कि चोट के बाद वापसी करने वाले कॉनवे इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि वो पहले 3 में से 2 मैच हार चुकी है.

---Advertisement---

डेवोन कॉनवे का IPL रिकॉर्ड कैसा रहा है?

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2022 के सीजन में चेन्नई के लिए डेब्यू किया था. उस सीजन 7 मैचों में उन्होंने 252 रन किए थे. फिर साल 2023 के सीजन में कॉनवे ने कमाल करते हुए 16 मैचों में 672 रन बना डाले और टीम के अहम ओपनर साबित हुए थे. 2024 में वो चोट के चलते नहीं खेल पाए.

  • मैच- 23
  • रन- 924
  • औसत- 48.63
  • स्ट्राइक रेट- 141.28
  • हाफ सेंचुरी- 9
  • सर्वोच्च स्कोर- 92 रन

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स– जैक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स– रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर्स –

चेन्नई : शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस

दिल्ली : मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK 3rd ODI: डेरिल मिचेल का बल्ले से धमाका, तोड़ दिया 34 साल पुराना खास रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

Apr 19, 2025
RR vs LSG
  • 19:56 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ को लगा दूसरा झटका

  • 19:51 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ को लगा पहला झटका

  • 19:04 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ के नाम रहा टॉस

N24 Shorts Logo

SHORTS

RR vs LSG
क्रिकेट

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 36 राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है.

View All Shorts