CSK vs KKR: IPL 2025 का 25 वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की बड़ी चुनौती होगी. सीएसके की टीम अपना पिछला 4 मुकाबला हार कर इस मैच में उतरेगी. वहीं केकेआर की टीम भी पिछले मैच में हार गई थी. ऐसे में दोनों ही टीमें वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगी. इस मुकाबले में हार मिलने पर दोनों टीमों की परेशानी बढ़ सकती है.
Landed in Chennai to a sea of love 💜🙌 pic.twitter.com/WJd6nGzMq4
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 10, 2025
बदलाव कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार 4 मैच हारी है. ऐसे में इस टीम में बदलाव के बहुत ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में मुकेश चौधरी को टीम से बाहर करके उनकी जगह ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. अन्य खिलाड़ियों को एक बार फिर से टीम बैक कर सकती है. सीएसके को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए दोनों पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
केकेआर की टीम अपने खिलाड़ियों पर जता सकती है भरोसा
भले ही पिछले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उस मैच में भी केकेआर के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सीजन में अब तक केकेआर की टीम ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 2 मैचों में जीत तो वहीं 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई के खिलाफ केकेआर टीम बिना बदलाव किए ही मैदान पर उतर सकती है.
ये भी पढ़ें: बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार से उलझे बाबर आज़म, पाकिस्तान टीम के फ्लॉप शो पर पूछा था सवाल!
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर – मथीशा पथिराना
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी
ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहित-विराट नहीं, ये 2 भारतीय खिलाड़ी हैं रैपर हनी सिंह के फेवरेट