CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सीजन 18 बेहद निराशाजनक रहा है. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टीम को उम्मीद थी की वो मैदान पर कमबैक कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के बल्लेबाज इस मुकाबले में बुरी तरह से फेल हो गए. इसके साथ ही सीएसके टीम के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
🚨 LOWEST SCORE FOR CSK IN IPL HISTORY AT CHEPAUK – 103/9 🚨 pic.twitter.com/5BK5NdYCHa
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज हुए बुरी तरह से फेल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाज मैदान पर समय ही नहीं बिता सके. डेवोन कॉनवे ने 12 रन तो वहीं रचिन रवींद्र ने सिर्फ 4 रन ही बनाए. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी राहुल त्रिपाठी ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो में सिर्फ 16 रन ही बनाए.
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे विजय शंकर ने 29 रनों की अहम पारी खेली. वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी 20 ओवरों में 103 रन बनाने में सफल हुई. ये एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का सबसे छोटा स्कोर है. घरेलू मैदान पर फेल होने के कारण टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें: PSL 2025 की ओपनिंग से पहले बड़ा हादसा, टीम होटल में लगी आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी
बुरी तरह से फेल हुए महेंद्र सिंह धोनी
इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ की कमी सीएसके टीम को बहुत ज्यादा खली. रविचंद्रन अश्विन और महेंद्र सिंह धोनी ने 1-1 रन बनाए. जबकि रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. अंत में अंशुल कंबोज ने टीम को ऑल आउट होने से बचा दिया. ओवरऑल ये चेन्नई टीम का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले सीएसके एक बार 79 रन तो वहीं दूसरी बार 97 रनों भी सिमट चुकी है. घरेलू मैदान पर होने के कारण ये स्कोर टीम को बहुत ज्यादा खलेगा.
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: पैट कमिंस प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, श्रेयस अपने खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा