CSK vs KKR: IPL 2025 का 15वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां पर कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने थे. मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और सिर्फ 103 रनों पर ही रोक दिया. इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने 59 गेंद पहले 8 विकेट से जीत लिया. जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.
– 5th consecutive defeated for CSK.
– KKR moves to third in the table. pic.twitter.com/75514oL8J7---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
केकेआर की हुई टॉप 4 में एंट्री
बड़े अंतर से इस मुकाबले में जीतने के कारण कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अब पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 3 मैचों में जीत मिली है तो इतने ही मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच हारने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में नंबर 9 पर ही बनी हुई है. हालांकि इस टीम का नेट रन रेट अब बहुत ज्यादा खराब हो गया है. जिसके कारण ही प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बहुत ज्यादा कम हो गई है. सीएसके की टीम 6 मैचों में से सिर्फ 1 मुकाबला ही जीत सकी है.
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने कटाई नाक, घरेलू मैदान पर नहीं बचा पाए टीम की साख
टॉप पर बनी हुई है गुजरात
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम नंबर 1 पर तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर 2 पर बनी हुई है. केकेआर के नंबर 3 पर आने से अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथे नंबर पर खिसक गई है. 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स नजर आ रही है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर 7 पर तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम नंबर 8 पर नजर आ रही है. जबकि अंक तालिका में नंबर 10 पर अभी भी पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ढह गया चेन्नई सुपर किंग्स का किला, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा