IPL 2025, CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच 11 अप्रैल को चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
हालांकि, सीएसके की हालत से ज्यादा खराब है और इस सीजन अब तक खेले 5 मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है, जिसमें से दो मैचों में टीम को अपने घर में हार मिली है. दूसरी ओर, केकेआर ने इस सीजन अब तक खेले 5 मैचों में से दो में जीत हासिल की है. मैच से पहले आइए जानते हैं चेपॉक स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका सिक्का चलेगा.
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक वैसे तो स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है, लेकिन शुरू के ओवर्स में फास्ट बॉलर्स को भी थोड़ा फायदा मिलता है. यहां की पिच सूखी और सख्त होती है, जो मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे टूटने लगती है. इस कारण बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता और यहां बहुत बड़े स्कोर कम ही देखने को मिलते हैं. आईपीएल 2025 में अब तक इस मैदान पर 3 मैच हो चुके हैं और एक भी मैच में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ है.
Landed in Chennai to a sea of love 💜🙌 pic.twitter.com/WJd6nGzMq4
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 10, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
चेपॉक में अभी तक कुल 88 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 51 बार पहली बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि रन चेज करने वाली टीम 37 बार जीती है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 246 रन है, जो साल 2010 में बना था. वहीं सबसे कम स्कोर सिर्फ 70 रन का है, जो 2019 में CSK और RCB के बीच मैच में बना था.
CSK vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 19 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर ने 10 बार बाजी मारी है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
ये भी पढ़ें- बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार से उलझे बाबर आज़म, पाकिस्तान टीम के फ्लॉप शो पर पूछा था सवाल!