IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में सीएसके ने एकतरफा जीत हासिल की. इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए 20 ओवरों में सीएसके के सामने केवल 155 रन ही बना पाए. इस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मा सूर्यकुमार यादव के हाथों में था. सीएसके की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और नूर अहमद छाए रहे. दोनों ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.
हरा के बाद क्या बोले कप्तान सूर्या
सीएसके से मिली करारी हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हम 15-20 रन पीछे रह गए लेकिन खिलाड़ियों ने जो संघर्ष दिखाया वो काफी बेहतरीन रहा. जिस तरीके से रुतुराज गायकवाड़ ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की उसने खेल को हमसे दूर कर दिया. टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है और सफर बहुत लंबा है.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025 DC vs LSG: विशाखापटनम में छाएंगे बल्लेबाज या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा, जानें पिच रिपोर्ट