MS Dhoni: आईपीएल 2025 के आगाज से अब तक एक सवाल बना हुआ है कि क्या एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन है? वो आईपीएल 2025 के बाद इस लीग से संन्यास ले लेंगे? इन सवालों के बीच 20 अप्रैल को उन्होंने एक बड़ा हिंट दिया है. जब चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से हराया तो एमएस धोनी निराश दिखाई दिए. मैच के बाद उन्होंने जो कुछ भी कहा उससे तो यही लगा कि धोनी अब अगले सीजन की तैयारी में जुट गए हैं.
दरअसल, मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 9 विकेट से मिली हार के बाद धोनी ने इस बात का स्वीकार कर लिया है कि अगर वे इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करते तो कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि टीम अच्छा नहीं खेली है. हालांकि धोनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिलहाल पूरा फोकस इस सीजन क्वालीफाई करने पर है. अगर चेन्नई ऐसा नहीं कर पाई तो वो अगले सीजन के लिए बचे हुए मैचों में एक बेस्ट प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन बनाने पर काम करेगी, ताकि अगले सीजन बढ़िया तरीके से वापसी हो पाए.
MS DHONI: "We will take one game at a time. Look at the combinations for the next season, if we don't qualify."
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 20, 2025
Thala gave up for this season 💔 pic.twitter.com/CgUKb2Eedk
मुंबई के खिलाफ कहां हुई चूक?
रविवार को मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने कहा ‘मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन खराब था और स्कोर कम था, क्योंकि हम सभी जानते थे कि दूसरे हाफ में ओस आएगी और हम बीच के ओवरों का फायदा उठाने की स्थिति में थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. धोनी ने कहा कि आयुष म्हात्रे ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने शॉट्स का चयन अच्छी तरह से किया. हमें पता था कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं होगा, अगर आप शुरुआती ओवरों में ज्यादा रन दे देते हैं तो मुश्किल हो जाती है.’
एमएस धोनी ने दिया ये बड़ा हिंट
CSK के कप्तान ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हम अच्छी क्रिकेट खेलने के कारण ही सफल होते हैं. हमें बहुत ज्यादा भावुक नहीं होना चाहिए. हमें एक समय में एक मैच पर ध्यान देना होगा और अगर हमें प्लेऑफ में जगह नहीं मिलती है तो अगले सीजन के लिए अपनी रणनीति पर विचार करना होगा. 43 साल के हो चुके धोनी ने अगले सीजन की बात कहकर यह हिंट दे दिया है कि वो आईपीएल 2026 में भी नजर आ सकते हैं.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 176 रन किए थे, लेकिन टीम की गेंदबाजी बेकार रही. मुबई ने आसानी से यह मैच जीत लिया. मुबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हीरो रहे, जिन्होंने 45 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 76 रन किए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. मुंबई ने 8 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई 8 में से 6 मैच हार चुकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, किशन-अय्यर की वापसी, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत