IPL 2025: चेपॉक में धोनी ने क्यों मारा चाहर को बल्ला, जीत के बाद सामने आई अनोखी तस्वीर
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जिसमें रचिन रवींद्र (65*) और ऋतुराज गायकवाड़ (53) ने अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद धोनी और दीपक चाहर के बीच मजाकिया पल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया.

IPL 2025, CSK vs MI: आईपीएल का मैच नंबर 3 चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. सीएसके के जीत के बाद महेंद्र धोनी की एक अनोखी तस्वीर सामने आई. मैच के बाद एक मजेदार नजारा देखने को मिला जब धोनी ने मजाकिया अंदाज में दीपक चाहर को बैट से मारने की कोशिश की. यह नजारा फैंस के लिए बेहद दिलचस्प रहा, क्योंकि धोनी आमतौर पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इस मजाक के पीछे एक छोटी-सी कहानी छिपी थी, जो मैच के दौरान देखने को मिली थी.
दरअसल, जब धोनी बल्लेबाजी करने आए थे, तो दीपक चाहर ने उन्हें छेड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त धोनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद, धोनी ने इस मस्ती का जवाब अपने अंदाज में दिया और जाते-जाते मजाक में बैट उठाकर चाहर को मारने की कोशिश की. यह नजारा देखकर साथी खिलाड़ी और फैंस हंस पड़े, जिससे माहौल हल्का और खुशनुमा हो गया.

ऐसा रहा मैच का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर IPL 2025 में धमाकेदार जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए. तिलक वर्मा (31), सूर्यकुमार यादव (29) और दीपक चाहर (28) मुंबई के शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि नूर अहमद ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए. मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई ने निभाई 12 साल पुरानी परंपरा, ओपनिंग मैच में लगातार 13वीं हार