---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: MI के खिलाफ नहीं खुला खाता, फिर भी MS Dhoni ने बना दिया ये महारिकॉर्ड

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी इस बार बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेल रहे हैं. साल 2008 से जलवा दिखाते आ रहे इस दिग्गज ने MI के खिलाफ बिना खाता खोले ही महारिकॉर्ड बना दिया है.

MS Dhoni
MS Dhoni

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच है. 23 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस बीच हुए मुकाबले में सबकी नजर थाला यानी एमएस धोनी पर रही. यह मैच उनके लिए बेहद खास रहा. धोनी ने सूर्यकुमार यादव को 0.12 सेकंड में स्टंप करके दुनिया को चौंका दिया.धोनी की स्टंप के पीछे की रफ्तार से फैंस हैरान थे. इस मुकाबले में उन्होंने 2 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. इसके बाद भी वो एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर गए.

सूर्यकुमार यादव को स्टंप करने वाले एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने अब तक 264 पारियों में 43 स्टंपिंग की हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है, जिन्होंने 37 स्टंपिंग कीं. इसके अलावा चेपॉक में धोनी सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यहां 75 टी20 मैच पूरे किए.

---Advertisement---

एमएस धोनी ने बनाया ये महारिकॉर्ड

मुंबई के खिलाफ भले ही एमएस धोनी खाता नहीं खोल पाए, लेकिन उन्होंने नाबाद रहते हुए एक महारिकॉर्ड बना डाला. धोनी अब आईपीएल में सफल चेज में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. 29 बार उन्होंने यह कमाल किया है. उनके बाद रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक का नाम आता है.

---Advertisement---

IPL 2025: 18वें सीजन में ऑरेंज कैप का विजेता कौन होगा?

View Results

IPL में सफल चेज में सबसे ज़्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

  • 29*- एमएस धोनी
  • 27- रवींद्र जडेजा
  • 24-दिनेश कार्तिक
  • 22- यूसुफ पठान
  • 22- डेविड मिलर
  • 21- विराट कोहली
  • 20- डीजे ब्रावो

चेन्नई की जीत का हीरो कौन?

अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे, सीएसके ने 6 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 53 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने नाबाद 65 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच नूर अहमद को मिला, जिन्होंनेचेन्नई के लिए 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से मिली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिनाई टीम की गलतियां, जानें क्या बोले

HISTORY

Written By

Bhoopendra

Updated By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.