IPL 2025 CSK vs MI: विग्नेश पुथुर ने शानदार गेंदबाजी से जीता धोनी का दिल, कुछ इस अंदाज में हुई बातचीत, देखें वीडियो
IPL 2025 CSK vs MI: सीएसके और मुंबई के बीच मैच में विग्नेश पुथुर ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. मैच के बाद उनकी मुलाकात धोनी से हुए और वो एक फैन की तरह उनसे कुछ कहते हुए नजर आए. आइए आपको भी दिखाते हैं वायरल वीडियो

IPL 2025 CSK vs MI: सीएसके ने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार खेल दिखा 4 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में मुंबई की टीम को हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन युवा लेग स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. मैच के बाद उनके प्रदर्शन को महेंद्र सिंह धोनी ने भी सराहा. आइए आपको भी दिखाते हैं कि कैसी रही विग्नेश पुथुर की धोनी से मुलाकात.
धोनी ने दी विग्नेश पुथुर को शाबाशी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की तरफ से धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो टीम लगभग मैच जीत ही चुकी थी. मैच खत्म होने के बाद विग्नेश पुथुर और धोनी को बातचीत करते हुए देखा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुथुर एक फैन की तरह धोनी से कुछ कह रहे हैं और धोनी भी उनकी बात को ध्यान से सुनकर जवाब दे रहे हैं. इसके बाद धोनी उनके कंधे पर हाथ से शाबाशी देते हुए भी दिखे. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. विग्नेश पुथुर को उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से काफी प्यार मिल रहा है.
VIDEO OF THE DAY. ❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
– MS Dhoni listening to Vignesh Puthur and appreciating him. 🥺🫂pic.twitter.com/bYBVfNCIQs
मैच हारकर भी दिल जीत ले गए विग्नेश पुथुर
24 साल के युवा लेग स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. मुंबई की टीम को भले ही अपने ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पुथुर ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में केवल 32 रन देते हुए ये कमाल किया. पहले ही मैच में युवा स्पिन गेंदबाज का इस तरह का प्रदर्शन देख लोग उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.
𝘼 𝙙𝙧𝙚𝙖𝙢 𝙙𝙚𝙗𝙪𝙩 ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Twin strikes from the young Vignesh Puthur sparks a comeback for #MI 💙
Updates ▶️ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @mipaltan pic.twitter.com/DKh2r1mmOx
सीएसके की जीत से हुई शुरुआत
सीएसके ने आईपीएल 2025 के अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर टीम ने बिना किसी परेशानी से मैच पर कब्जा किया. येलो जर्सी में डेब्यू करने उतरे नूर अहमद ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को बताया कि सीएसके ने मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर 10 करोड़ रुपये क्यों लुटाए हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: चेपॉक में धोनी ने क्यों मारा चाहर को बल्ला, जीत के बाद सामने आई अनोखी तस्वीर