IPL 2025, Ravindra Jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच शुरू हो गया है. आज यानी 23 मार्च को डबल हेडर है.यानी 2 मैच. सबसे ज्यादा चर्चा शाम वाले मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की है. इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी नजर आएंगे. उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला है, जो फिलहाल ड्वेन ब्रावो के नाम है. अगर जडेजा ने इस सीजन 8 विकेट चटका दिए तो ब्रावो को पीछे छोड़ सकते हैं.
CSK के लिए जडेजा ने अब तक कितने विकेट निकाले?
रवींद्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक CSK के लिए 172 मैचों में 133 विकेट झटके हैं. उनके स्पिन का सामना करना बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किल रहा है. अगर वह 8 विकेट और ले लेते हैं, तो ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे.
Throwback to 2021 when ravindra jadeja ended AB Devilliars ipl career pic.twitter.com/TO8kUzCOaZ
— Sumit 🇮🇳 (@innocent2904) February 13, 2025
CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- ड्वेन ब्रावो -140 विकेट
- रवींद्र जडेजा -133 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन -90 विकेट
- एबी मोर्केल -76 विकेट
- दीपक चाहर -76 विकेट
3000 रन पूरे करने से 41 रन दूर
रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 240 मैचों में 2959 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में सिर्फ 41 रन और बनाकर 3000 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं.
CSK vs MI मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉनवे/रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा/विजय शंकर, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद/अंशुल कंबोज.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश/मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, वीएस पेनमेत्सा/अश्वनी कुमार.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शार्दुल ठाकुर की लखनऊ सुपर जायंट्स में हुई एंट्री
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं व्हीलचेयर पर रहूंगा तो भी…’ CSK के साथ अपने भविष्य पर बोले महेंद्र सिंह धोनी