CSK vs PBKS: 72 रन ठोक पंजाब को मैच जिताया, फिर भी BCCI ने श्रेयस अय्यर पर लिया बड़ा एक्शन
Shreyas Iyer fined: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब को मैच जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई ने 12 लाख का जुर्माना ठोका है. जानिए इसके पीछे की वजह…
                                Shreyas Iyer fined: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड यानी चेपॉक में 4 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 41 गेंदों पर 72 रनों की दमदार पारी खेली और पंजाब को 4 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के बाद भी श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई ने उनकी एक बड़ी गलती के कारण जुर्माना लगाया है. इस मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 191 रनों का टारेगट दिया था, जिसे पंजाब ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की इस सीजन में पहली गलती थी. इसलिए कप्तान अय्यर पर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है. पंजाब को जिताने में अय्यर के अलावा ओपन प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक भी शामिल थी. इन तीनों खिलाड़ियों के दम पर पंजाब चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया और प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया.
Punjab Kings are back in the top four with a hard-fought win 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 30, 2025
CSK are officially out of contention for the playoff race!
🔗 https://t.co/OUo3MjqSf8 pic.twitter.com/4kwH1ExHGN
तय समय से पीछे थी पंजाब किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स तय समय से लगभग 2 ओवर्स पीछे थी, जिसके चलते उन्हें पहले मुकाबले के दौरान जहां 19वें ओवर की शुरुआत से पहले एक अतिरिक्त फील्डर सर्कल के अंदर रखना पड़ा. फिर मैच खत्म होने के बाद अय्यर पर एक्शन लिया गया है.
मैच जीतने के बाद अय्यर क्या बोले?
मैच जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा ‘मुझे बड़े स्कोर का पीछा करना अच्छा लगता है. जब बोर्ड पर बड़ा टोटल हो और टीम को लीड करने के साथ-साथ मोमेंटम बनाने की जरूरत हो, तो मुझे बेहतर खेल का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि बाकी बल्लेबाज खुलकर खेलें.’
IPL 2025 के बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन को बड़ी राहत, तेलंगाना हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
ये भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ की रेस से छुट्टी, मजबूत किला भी ढहा, CSK के साथ 18 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
Rohit Sharma Birthday: रोहित की 12 बेस्ट तस्वीरें, मां ने बर्थडे पर शेयर की खास यादें