CSK vs PBKS: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की है. एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही चेन्नई सुपर किंग्स को चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर रोक दिया था. हैट्रिक लेकर चहल ने कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. सीएसके के खिलाफ युजवेंद्र चहल के हैट्रिक लेते ही उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन देखने को मिला है.
RJ Mahvash's Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/rzO5456iEB
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
चहल की हैट्रिक पर आया महवश का रिएक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने पहली गेंद पर धोनी को छक्का दिया. अगली ही गेंद पर युजवेंद्र ने धोनी को आउट करा दिया. जिसके बाद पारी के चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को भी चहल ने पवेलियन भेज दिया. अगली गेंद पर अंशुल कंबोज को भी बोल्ड कर दिया. चहल की हैट्रिक गेंद पर नूर अहमद सामने थे. जहां पर उन्होंने भी आते ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और मार्को को बेहद आसान कैच थमा दिया. इसी के साथ अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओवर में 4 विकेट लेने के साथ ही साथ हैट्रिक भी पूरा कर लिया. इस हैट्रिक के बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश का भी रिएक्शन सामने आया.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: चतुर चालाक चहल ने हैट्रिक लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र के आगे बेबस चेन्नई के बल्लेबाज
पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रही हैं महवश
सोशल मीडिया की अपनी स्टोरी में महवश ने लिखा, ‘गॉड मोड ऑन क्या? युजवेंद्र चहल ने अपनी ताकत दिखाई है’ इससे पहले भी पंजाब किंग्स की टीम को महवश सपोर्ट करती हुई नजर आई है. चहल के धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद से ही इन दोनों के बीच रिश्ते को लेकर खबरें बनती रहती है. हालांकि इन दोनों ने ही अभी तक आधिकारिक रूप से रिश्ते पर कोई मुहर नहीं लगाई है. हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे को टैग करके स्टोरी लगाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: चेन्नई में आया सैम करन नाम का तूफान, शानदार सेलिब्रेशन ने खींचा सबका ध्यान