CSK vs PBKS: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कई खिलाड़ियों को अलग-अलग जगह मौका देकर ट्राई किया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कोई भी ट्रिक सीएसके के काम नहीं आ रही थी. टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो रहा था. पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरकार सीएसके की प्लानिंग टीम के काम आ गई है. 2 युवा विदेशी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके मैनेजमेंट को बड़ी उम्मीद दी है.
Sam Curran with the Call Me celebration 🤙 pic.twitter.com/WlztB5B9aO
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 30, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स टीम को दिखी उम्मीद
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पुराना ट्रिक आजमाते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. धोनी के ये फैसला आखिरकार टीम के काम आया. सैम करन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छठा अर्धशतक जड़ा. बीच के ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तेजी से रन बनाने में सफल नहीं हो रही थी. उस समस्या को अब सैम करन ने खत्म कर दिया है. करन स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. करन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी की उम्मीदें अगले सीजन को लेकर बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
डेवाल्ड ब्रेविस ने दिया सैम करन का साथ
पंजाब किंग्स के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदो में 32 रनों की पारी खेली. इससे पहले ब्रेविस ने हैदराबाद के खिलाफ भी 42 रनों की शानदार पारी खेली. ब्रेविस ने लगातार 2 पारियां खेलकर बता दिया है कि वो भविष्य में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं. सैम करन ने अपनी इस पारी में 47 गेंदो में 88 रनों की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं. इस दौरान करन का स्ट्राइक रेट 187.23 का रहा है.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: क्या महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला? टॉस के समय कैप्टन कूल ने दिया बड़ा हिंट