CSK vs PBKS: सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पुराने रंग में नहीं नजर आई. 5 बार आईपीएल चैंपियन और 10 बार फाइनल खेलने वाली सीएसके की टीम सीजन 18 में बुरी तरह से फेल रही है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन को खरीदा था. शुरुआती मुकाबलों में फेल होने के बाद सैम अब अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ करन का सेलिब्रेशन तेजी से वायरल हो रहा है.
Just look at the Celebration
Bro choosed a perfect day to perform
– against His Ex team PBKS ( which he captained)
– Whole CSK was falling
– Sam came and Sam conquered.
Much much Appreciation for Sam Curran.#CSKvsPBKSpic.twitter.com/0PUg1Dk92X---Advertisement---— HomeLander_Raj (@RajHomelander) April 30, 2025
पुराने रंग में दिखे सैम करन
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. जिसका फायदा उठाकर करन ने 47 गेंदो में 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान करन ने 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं. करन ने पंजाब के खिलाफ 187.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. करन ने स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ रन बनाए. सीएसके बीच के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पा रही थी. आज करन ने कप्तानी धोनी की इस परेशानी को भी दूर कर दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने इससे पहले मोईन अली को भी नंबर 3 पर खिलाने का रिस्क लिया था. उस समय मोईन अली ने भी फ्रेंचाइजी की समस्या को दूर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को दिखी उम्मीद, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया
सैम करन गेंद के साथ भी दे सकते हैं योगदान
बल्ले के साथ सैम करन अब योगदान देना शुरू कर चुके हैं. इसके साथ ही वो मौका पड़ने पर गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. करन ने इससे पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मैच खत्म किया है. जिसके कारण ही धोनी ने उन पर ज्यादा भरोसा जताया और उन्हें निचले बैटिंग ऑर्डर से टॉप ऑर्डर में भेज दिया. अब अपने इसी फॉर्म को करन आने वाले मैचों में भी जारी रखना चाहेंगे. जिससे अगले सीजन में वो अपनी जगह प्लेइंग 11 में पक्की कर सके.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: चतुर चालाक चहल ने हैट्रिक लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र के आगे बेबस चेन्नई के बल्लेबाज