IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शर्मनाक रहा है. सीएसके की टीम 9 मैच में से 7 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है. इस बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं. सीएसके टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को मौका देती हुई नजर आ रही है. इस बीच मैनेजमेंट अब धोनी की रिप्लेसमेंट कहे जाने वाले वंश बेदी को भी प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है.
Vansh Bedi had a better Dehli Premier league season than Priyansh Arya, despite being a middle order batter. pic.twitter.com/b6CrReYV8C
---Advertisement---— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) April 13, 2025
वंश बेदी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर पर बोली लगाई थी, लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हो गए. जिसके कारण ही अब सीएसके टीम की स्थिति बेहद खराब हो गई है. टीम मैनेजमेंट अब शेख रशीद, डेवाल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर निवेश कर रही है. ऐसे में अब मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी को पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू का मौका दे सकती है. वंश प्लेइंग 11 में दीपक हुड्डा को रिप्लेस कर सकते हैं. हुड्डा पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन समेत 2 टीमों पर लगा बैन, LPL सीज़न 2025 से पहले मचा ‘हड़कंप’
बेदी का डीपीएल में बेहद शानदार था प्रदर्शन
दिल्ली प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रिंस यादव और प्रियांश आर्या फिलहाल आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी लीग में वंश बेदी ने 9 मैच में 44.2 की शानदार औसत से 221 रन बनाए हैं. इस दौरान 185.71 के स्ट्राइक रेट खेलते हुए 22 छक्के भी मारे हैं. वंश नंबर 4 और नंबर 5 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में भविष्य में जाकर महेंद्र सिंह धोनी को भी रिप्लेस कर सकते हैं. बेदी इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: पंजाब से बदला लेने उतरेगी महेंद्र सिंह धोनी की टीम, जीत से ही बचेगी उम्मीद