CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 वर्ष के हैं. जिसके कारण ही उनके भविष्य को लेकर चर्चा हमेशा चलती रहती है. इस सीजन के शुरु होने से पहले भी कहा जा रहा था कि धोनी आईपीएल 2025 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अब पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के बाद धोनी ने हैरान करने वाला बड़ा बयान दिया है. क्या धोनी अगला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे ये बड़ा सवाल बना हुआ है.
VINTAGE MS DHONI AT THE TOSS TIME. 👌🦁pic.twitter.com/2cUbuijkti
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 30, 2025
क्या धोनी जल्द लेंगे संन्यास का फैसला?
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से टॉस पर जब डैनी मॉरिसन ने पूछा कि ‘क्या इसका मतलब है कि आप अगला सीजन खेलेंगे?’ इस सवाल के जवाब में धोनी ने कहा ‘मुझे नहीं पता कि मैं क्या अगला मैच खेलूंगा या नहीं.’ माही के इस बयान के बाद उनके भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि धोनी ने यह बयान हंसते हुए दिया है, जिसके कारण ही ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आने वाले मैचों में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण ही धोनी इस सीजन में भी कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर बयानबाजी पड़ी भारी, भारत सरकार ने शाहिद अफरीदी पर लिया बड़ा एक्शन
खराब प्रदर्शन कर रही है चेन्नई सुपर किंग्स
बात अगर इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन की करें तो फ्रेंचाइजी ने 9 मैच में सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. बाकी 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 10 पर नजर आ रही है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए इस सीजन में कुछ भी नहीं हुआ है. जिसके कारण ही वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर भी हो गई है. हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी से ही अगले सीजन की तैयारी शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की इंजरी से केकेआर को लगा बड़ा झटका, कौन बन सकता है अगला कप्तान?