---Advertisement---

 
क्रिकेट

CSK vs PBKS: चतुर चालाक चहल ने हैट्रिक लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र के आगे बेबस चेन्नई के बल्लेबाज

CSK vs PBK: युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इतिहास रच दिया. चतुर चालाक चहल के आगे सीएसके के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही थी, जिसे चहल ने नहीं करने दिया. 

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने मुख्य गेंदबाज युजवेंद्र चहल का सही से इस्तेमाल नहीं किया. जिसके बाद भी चहल ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इतिहास रच दिया. चतुर चालाक चहल के आगे सीएसके के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही थी, जिसे चहल ने नहीं करने दिया. 

युजवेंद्र चहल का चला जादू 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को गेंद सौपी. जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें छक्का जड़ दिया. अगली ही गेंद पर चहल ने महेंद्र सिंह धोनी को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद पारी के चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को भी चहल ने आउट कर दिया. अगली गेंद पर अंशुल कंबोज को भी बोल्ड कर दिया. हैट्रिक गेंद पर नूर अहमद चहल के सामने थे. जहां पर उन्होंने भी आते ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और मार्को यानसेन को कैच थमा दिया. इसी के साथ चहल ने ओवर में 4 विकेट लेने के साथ हैट्रिक भी पूरा कर लिया. 

चतुर चालाक चहल ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा हैट्रिक लिया है. इसके साथ ही वो तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 1 से ज्यादा हैट्रिक ली है. अमित मिश्रा ने 3 बार तो वहीं युवराज सिंह ने भी 2 हैट्रिक लिया है. चहल ने पंजाब किंग्स के लिए पहला हैट्रिक लिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली बार किसी गेंदबाज ने हैट्रिक लिया है. आईपीएल 2023 के बाद पहली बार किसी गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लिया है.  

आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

9 – युजवेंद्र चहल*

8 – सुनील नरेन

7 – लसिथ मलिंगा

6 – कगिसो रबाडा

ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: क्या महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला? टॉस के समय कैप्टन कूल ने दिया बड़ा हिंट

आईपीएल में गेंदबाज के लिए एक ओवर में चार विकेट

अमित मिश्रा SRH बनाम PWI पुणे 2013

युजवेंद्र चहल RR बनाम KKR ब्रेबोर्न 2022

आंद्रे रसेल KKR बनाम GT नवी मुंबई 2022

युजवेंद्र चहल PBKS बनाम CSK चेन्नई 2025

ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को दिखी उम्मीद, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.