CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स की 17 सालों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में हार गई. मुकाबले में सीएसके की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसका फायदा उठाकर आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए थे. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी. 50 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया की उनकी टीम से कहां पर गलती हो गई.
Ruturaj Gaikwad said, "still happy that we didn't lose by a big margin and at the end it was just 50 runs". pic.twitter.com/idCifCOZa7
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
ऋतुराज गायकवाड़ ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
घरेलू मैदान पर मिली हार को लेकर बोलते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो, मुझे अब भी लगता है कि इस विकेट पर 170 रन का स्कोर ठीक था. बल्लेबाजी के लिए यह उतना अच्छा नहीं था. फील्डिंग में खराब दिन की वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ. दिन के अंत में, जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं तो आप अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं. जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपके पास थोड़ा समय होता है. जब आप ऐसे विकेट पर 20 रन अतिरिक्त का पीछा कर रहे होते हैं, तब पावरप्ले में अलग तरह से बैटिंग करनी होती है. फिर भी खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे और अंत में स्कोर सिर्फ 50 रन था.’
ये भी पढ़ें: GT vs MI: अहमदाबाद में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानें पिच का पूरा हाल
कप्तान ने बताया कैसे करेंगे टीम में सुधार
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले की तैयारी को लेकर बोलते हुए कप्तान ऋतुराज ने कहा, ‘जब आपकी टीम में 3 विश्व स्तरीय स्पिनर होते हैं, तो आप चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उनका सामना करें. यहीं से खेल काफी बदल जाता है. हमने महत्वपूर्ण समय पर कैच छोड़े और फिर उसके बाद हमेशा एक अतिरिक्त छक्का या अतिरिक्त बाउंड्री आती रही. रन बनने की गति जारी रही और अंतिम ओवर तक नहीं रुकी. गुवाहाटी के लिए लंबी उड़ान है, हमें मानसिक रूप से तैयार होना होगा. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमारा दिन खराब होने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा और हमें फील्डिंग विभाग में और मजबूत वापसी करनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni ने रचा इतिहास, CSK के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी