IPL 2025: आईपीएल में 5 बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स एक समय घरेलू मैदान पर बहुत कम मैच हारती है. हालांकि अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं रहा है. सीएसके 17 सालों के बाद अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला हार गई. जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में सीएसके का नेट रन रेट भी बहुत ज्यादा कम हो गया है. इस शर्मनाक हार के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क गए.
CSK COACH ABOUT CHEPAUK PITCH:
"We have been telling you for a number of years, there was no home advantage at Chepauk – We haven't been able to read the wickets here in the last couple of years. So, it's not new. We are trying to come to grips each day with what we get, and we… pic.twitter.com/kaeACHVkLa---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
चेपॉक की पिच पर बोले हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग
घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को खेलने में बड़ी समस्या आ रही है. जिसके बारे में बोलते हुए हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम आपको कई सालों से बता रहे हैं, चेपॉक में कोई घरेलू फायदा नहीं था. हम पिछले कुछ सालों से यहाँ विकेटों को नहीं पढ़ पाए हैं. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है. हम हर दिन जो मिलता है, उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं, और हमें नहीं पता – इसे पढ़ना बहुत मुश्किल है. हमें लगा कि यह ओस के साथ विकेट बेहतर हो जाएगा लेकिन यह सच में थोड़ा धीमा हो गया, इसलिए निश्चित रूप से यहाँ पर बैटिंग करना मुश्किल हो गया.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की शानदार जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, इस नंबर पर पहुंची CSK
पत्रकार पर भड़के सीएसके के हेड कोच
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की स्लो बैटिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने हेड कोच से सवाल पूछा कि ‘पहले मैच में आपने लगभग 20 ओवरों में 156 रनों का पीछा किया था. आज आपने 146 रन बनाए. मैं जानता हूं कि यह आपका क्रिकेट खेलने का तरीका है, लेकिन क्या आपको लगता है कि यह पुराना हो गया है?
जिसके जवाब में भड़कते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘मेरे खेलने के तरीके से आपका क्या मतलब है? आप फायरपावर की बात करते हैं. हमारे पास हर तरह से फायरपावर है. मुझे यह सवाल समझ में नहीं आता. बस अंत देखें, कौन जीता है. यह क्रिकेट का एक सकारात्मक ब्रांड है. हमें कमतर न आंके.’
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया क्या हुई गलती?