CSK vs RCB: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का 8वां मुकाबला खेला गया. जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती थी. जहां पर ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का गलत फैसला कर लिया. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 196 रन बनाए. दूसरी पारी के दौरान पिच धीमी हो गई, जिसके कारण सीएसके की टीम 146 रनों पर ही रह गई. इस मुकाबले में 5 खास मोमेंट ने सभी का दिल जीत लिया. जिसमें सबसे खास धोनी-कोहली के बीच का ब्रोमांस रहा.
This bond goes beyond the 22 yards!💛🫂❤️#CSKvRCB #WhistlePodu pic.twitter.com/3UqyAZqj9x
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 29, 2025
1. महेंद्र सिंह धोनी की एक और शानदार स्टंपिंग

पहले मुकाबले में नूर अहमद की गेंद पर धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट करके पवेलियन भेजा था. आज उसका एक्शन रिप्ले देखने को मिला. जब नूर अहमद की ही गेंद पर धोनी को फिल सॉल्ट को स्टंप आउट कर दिया. इस मोमेंट ने भी फैंस के दिल में अलग जगह बना ली.
2. रजत पाटीदार का कैच ड्रॉप होने पर जडेजा का रियक्शन

मुकाबले में एक समय चेन्नई सुपर किंग्स दमदार वापसी करती हुई नजर आ रही थी. उस समय रवींद्र जडेजा की गेंद पर दीपक हुड्डा ने रजत पाटीदार का आसान का कैच ड्रॉप कर दिया. जिसके बाद तो जडेजा अपने सिर पर हाथ रखकर नीचे ही बैठ गए.
3. विराट कोहली की जडेजा के साथ मस्ती

आरसीबी की टीम जब 17 सालों के बाद चेपॉक में जीतती हुई नजर आने लगी तो किंग विराट कोहली मैदान पर मस्ती करने लगे. कोहली ने उस समय बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा के साथ हंसी मजाक किया. यह पल भी जिसके कारण बेहद खास बन गया.
4. धोनी का आखिरी ओवर में बैक टू बैक छ्क्का

चेन्नई की टीम बल्लेबाजी करते समय एक भी बार मैच में आगे नहीं निकल सकी. आखिरी ओवर में जब सीएसके की टीम लगभग मैच हार रही थी, उस समय 43 साल के धोनी ने क्रुनाल पांड्या को बैट टू बैक छक्का मारा. जिसे देखकर फैंस झूम उठे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शर्मनाक हार के बाद भड़के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, किस पर निकाला गुस्सा?
5. धोनी और विराट कोहली का ब्रोमांस

मैच खत्म होने के बाद वो हुआ, जिसका सभी को इंतजार था. लगभग एक साल के बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली मैदान पर साथ नजर आए. जिसके कारण ही इन दोनों खिलाड़ियों का साथ में फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की शानदार जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, इस नंबर पर पहुंची CSK