---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: आखिरकार ढह गया CSK का किला, RCB ने 6155 दिन बाद चेपॉक में तोड़ा ‘येलो आर्मी’ का घमंड

IPL 2025, CSK vs RCB Highlights: आईपीएल में 28 मार्च यानी आज 18वें सीजन का 8वां मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की.

CSK vs RCB

IPL 2025, CSK vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नेट टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और मैच को 50 रनों से गंवा दिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 51 रन ठोके, जबकि फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 और टिम डेविड ने 8 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सीएसके इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

---Advertisement---

23:17 (IST) 28 Mar 2025
आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

चेन्नई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीएसके को 50 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है. आरसीबी की इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है.

23:09 (IST) 28 Mar 2025
रवींद्र जडेजा आउट

सीएसके का आठवां विकेट गिर चुका है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 25 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

22:51 (IST) 28 Mar 2025
आर अश्विन आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 11 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. लियमलिविंगस्टन ने उन्हें चलता किया.

22:41 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई को लगा छठा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को छठा झटका लगा है. शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम मुश्किल में दिख रही है.

22:33 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई की आधी टीम लौटी पवेलियन

चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. ओपनर रचिन रवींद्र 41 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 75 रन के स्कोर पर 5 विकेट हो गया है. यश दयाल ने रवींद्र को आउट किया.

22:14 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई को लगा चौथा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में दिख रही है. टीम को सैम करन के रूप में चौथा झटका लगा है. वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

21:58 (IST) 28 Mar 2025
सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सीएसके को तीसरा झटका लगा. दीपक हुड्डा महज 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए.

21:43 (IST) 28 Mar 2025
CSK को लगा दूसरा झटका

जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में CSK को दो बड़े झटके दिए. राहुल त्रिपाठी को आउट करने के बाद हेजलवुड ने CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा. गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल सके.

21:37 (IST) 28 Mar 2025
सीएसको लगा पहला झटका

चेन्नई को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा. राहुल त्रिपाठी महज 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.

21:33 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. वहीं, आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर करने आए हैं.

21:18 (IST) 28 Mar 2025
आरसीबी ने बनाए 196 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया है. रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 51 रन ठोके, जबकि फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 और टिम डेविड ने 8 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई के लिए एक बार फिर नूर अहमद ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटककर RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

21:00 (IST) 28 Mar 2025
आरसीबी की आधी टीम लौटी पवेलियन

18वें ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी को पांचवा झटका लगा. जितेश शर्मा 6 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलीली अहमद ने पवेलियन भेजा.

20:48 (IST) 28 Mar 2025
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. लियाम लिविंगस्टन सिर्फ 10 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

20:40 (IST) 28 Mar 2025
RCB को लगा तीसरा झटका

13वें ओवर में आरसीबी को तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 31 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए.

20:01 (IST) 28 Mar 2025
आरसीबी को लगा पहला झटका

5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. नूर अहमद की गेंद पर उन्हें धोनी ने स्टंप कर पवेलियन भेज दिया.

19:30 (IST) 28 Mar 2025
मैच शुरू

चेपॉक में मैच शुरू हो गया है. विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. चेन्नई के लिए खलील अहमद पहला ओवर लेकर आए हैं.

19:08 (IST) 28 Mar 2025
भुवी और पथिराना की एंट्री

आरसीबी में रसिख डार की जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. वो पहला मैच नहीं खेले थे, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में मथीशा पथिराना की एंट्री हुई. वो भी पहला मैच नहीं खेले थे. चेन्नई के लिए आज नाथन एलिस नहीं खेल रहे.

19:06 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

19:06 (IST) 28 Mar 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

19:06 (IST) 28 Mar 2025
रजत पाटीदार ने क्या कहा?

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस के दौरान कहा ' सतह सख्त लग रही है, हम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे और उन्हें दबाव में रखेंगे. लड़कों ने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें हर गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और हम आज भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे.

19:04 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. उन्होंने कहा 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह विकेट पिछले गेम से थोड़ा बेहतर खेलेगा. अभी तक ओस नहीं पड़ी है, हमें नहीं पता कि ओस कब आएगी और यह हमारे नियंत्रण में नहीं है. हम अधिक आक्रामक होना चाहेंगे, बल्लेबाजी के लिहाज से हम अधिक क्लिनिकल हो सकते हैं. हमने सिर्फ एक बदलाव किया है - नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना वापस आए हैं.

18:24 (IST) 28 Mar 2025
मैदान के बाहर दर्शकों की भीड़

इस मुकाबले के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे हैं. चूंकि यह चेन्नई का होम ग्राउंड है, इसलिए येलो जर्सी में काफी ज्यादा फैंस हैं.

18:22 (IST) 28 Mar 2025
RCB की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

18:22 (IST) 28 Mar 2025
CSK की संभावित प्लेइंग 11

राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद

18:20 (IST) 28 Mar 2025
कैसी है चेपॉक की पिच?

चेन्नई में मौजूद MA चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनर्स का जलवा दिखता है. यहां की पिच स्पिन-फ्रेंडली है. इस लीग में इस मैदान पर अब तक 86 मैच हुए, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 49 जीते, जबकि चेज करने वाली 37 मैचों में विजयी रही. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.

18:18 (IST) 28 Mar 2025
चेपॉक में आरसीबी का रिकॉर्ड है खराब

यह दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 बार भिड़ीं हैं, 8 में चेन्नई और महज 1 में बेंगलुरु को जीत मिली. यह जीत 2008 में आई थी. यह साबित करता है कि यहां आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद खराब है.

18:18 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 34 मैच हुए, जिनमें से चेन्नई ने 22 जबकि आरसीबी ने 11 जीते. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.

18:17 (IST) 28 Mar 2025
मैच डिटेल्स

आठवां मैच -CSK vs RCB

तारीख: 28 मार्च

स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई

टाइम: टॉस- 7:00 PM

मैच स्टार्ट- 7:30 PM

18:16 (IST) 28 Mar 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्क्वाड

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एन्गिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा.

18:16 (IST) 28 Mar 2025
चेन्नई सुपर किंग्स टीम का स्क्वाड

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉन्वे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

HISTORY

Written By

Bhoopendra

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

PAK vs NZ
क्रिकेट

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मसार कर देंगे ये आंकड़े, न्यूजीलैंड के खिलाफ बदतर हुए हालात

PAK vs NZ: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ पाक टीम न्यूजीलैंड से लगातार 12 वनडे मैच हार चुकी है. टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी शर्मनाक प्रदर्शन जारी

View All Shorts