चेन्नई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीएसके को 50 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है. आरसीबी की इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है.
IPL 2025, CSK vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नेट टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और मैच को 50 रनों से गंवा दिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 51 रन ठोके, जबकि फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 और टिम डेविड ने 8 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सीएसके इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
सीएसके का आठवां विकेट गिर चुका है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 25 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
चेन्नई सुपर किंग्स को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 11 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. लियमलिविंगस्टन ने उन्हें चलता किया.
चेन्नई सुपर किंग्स को छठा झटका लगा है. शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम मुश्किल में दिख रही है.
चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. ओपनर रचिन रवींद्र 41 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 75 रन के स्कोर पर 5 विकेट हो गया है. यश दयाल ने रवींद्र को आउट किया.
चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में दिख रही है. टीम को सैम करन के रूप में चौथा झटका लगा है. वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सीएसके को तीसरा झटका लगा. दीपक हुड्डा महज 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए.
जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में CSK को दो बड़े झटके दिए. राहुल त्रिपाठी को आउट करने के बाद हेजलवुड ने CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा. गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल सके.
चेन्नई को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा. राहुल त्रिपाठी महज 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. वहीं, आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर करने आए हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया है. रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 51 रन ठोके, जबकि फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 और टिम डेविड ने 8 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई के लिए एक बार फिर नूर अहमद ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटककर RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.
Innings Break ‼Solid show with the bat by @RCBTweets 👏👏They put up a target 🎯 of 1️⃣9️⃣7️⃣ for #csk Which way is this one going? 🤔Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #tataipl | #cskvrcb pic.twitter.com/ZUtXTDeSDi
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
18वें ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी को पांचवा झटका लगा. जितेश शर्मा 6 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलीली अहमद ने पवेलियन भेजा.
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. लियाम लिविंगस्टन सिर्फ 10 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.
13वें ओवर में आरसीबी को तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 31 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए.
5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. नूर अहमद की गेंद पर उन्हें धोनी ने स्टंप कर पवेलियन भेज दिया.
चेपॉक में मैच शुरू हो गया है. विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. चेन्नई के लिए खलील अहमद पहला ओवर लेकर आए हैं.
आरसीबी में रसिख डार की जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. वो पहला मैच नहीं खेले थे, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में मथीशा पथिराना की एंट्री हुई. वो भी पहला मैच नहीं खेले थे. चेन्नई के लिए आज नाथन एलिस नहीं खेल रहे.
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस के दौरान कहा ' सतह सख्त लग रही है, हम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे और उन्हें दबाव में रखेंगे. लड़कों ने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें हर गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और हम आज भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे.
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL elected to field against @RCBTweets Updates ▶️ https://t.co/I7maHMwxDS #tataipl | #cskvrcb pic.twitter.com/prn0Ckrfo7
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. उन्होंने कहा 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह विकेट पिछले गेम से थोड़ा बेहतर खेलेगा. अभी तक ओस नहीं पड़ी है, हमें नहीं पता कि ओस कब आएगी और यह हमारे नियंत्रण में नहीं है. हम अधिक आक्रामक होना चाहेंगे, बल्लेबाजी के लिहाज से हम अधिक क्लिनिकल हो सकते हैं. हमने सिर्फ एक बदलाव किया है - नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना वापस आए हैं.
इस मुकाबले के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे हैं. चूंकि यह चेन्नई का होम ग्राउंड है, इसलिए येलो जर्सी में काफी ज्यादा फैंस हैं.
The Sea of No.18 Jerseys at the outside of Chepauk stadium. 🔥- THE CRAZE OF KING KOHLI..!!!! 🐐 pic.twitter.com/WUzLUW0jzR
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 28, 2025
THALA DHONI 🤝 KING KOHLI..!!!!MS Dhoni & Virat Kohli's fans at Chepauk today - Two Biggest Superstars. 🐐 pic.twitter.com/FYcqote2wZ
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 28, 2025
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद
चेन्नई में मौजूद MA चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनर्स का जलवा दिखता है. यहां की पिच स्पिन-फ्रेंडली है. इस लीग में इस मैदान पर अब तक 86 मैच हुए, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 49 जीते, जबकि चेज करने वाली 37 मैचों में विजयी रही. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.
यह दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 बार भिड़ीं हैं, 8 में चेन्नई और महज 1 में बेंगलुरु को जीत मिली. यह जीत 2008 में आई थी. यह साबित करता है कि यहां आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद खराब है.
अगर हेड टु हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 34 मैच हुए, जिनमें से चेन्नई ने 22 जबकि आरसीबी ने 11 जीते. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.
आठवां मैच -CSK vs RCB
तारीख: 28 मार्च
स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई
टाइम: टॉस- 7:00 PM
मैच स्टार्ट- 7:30 PM
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एन्गिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा.
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉन्वे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.