---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: CSK के खिलाफ पूरा होगा विराट कहली का ये बड़ा सपना? पिछले 17 सालों से कर रहे इंतजार

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि वो चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में एक बड़ा सपना पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे. आइए जानते हैं.

IPL 2025 CSK vs RCB Match Virat Kohli
IPL 2025 CSK vs RCB Match Virat Kohli

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. कल यानी 28 मार्च को इस सीजन का बड़ा मैच होने जा रहा है, जिसमें CSK vs RCB आमने-सामने होंगी. इस दिन विराट कोहली का 17 साल पुराना सपना पूरा हो सकता है. ये सपना चेन्नई के घर यानी चेपॉक में उसको हराने वाला है. आरसीबी ने पहले सीजन यानी साल 2008 में CSK को उसी के घर में हराया था, इसके बाद से आज तक आरसीबी कभी भी चेन्नई का किला फतेह नहीं कर सकी.

आईपीएल 2025 में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड हैं, जबकि आरसीबी को रजत पाटीदार लीड कर रहे हैं. जब भी इन दोनों टीमों के बीच मैच होता है तो असली जंग कोहली और एमएस धोनी के बीच ही मानी जाती है, क्योंकि यह दोनों सितारे आईपीएल के लीजेंड हैं लंबे समय तक अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनर रहे हैं.

---Advertisement---

2008 की जीत का हिस्सा थे कोहली, इस बार सपना होगा पूरा?

चेन्नई सुपर किंग्स को जब आरसीबी ने 2008 में उसी के घर में हराया था, तब विराट उस जीत का हिस्सा था. इसके बाद 16 सीजन निकल गए आरसीबी कभी भी चेन्नई को उसके घर में नहीं हरा पाई. विराट हर सीजन इस टीम के खिलाफ चेपॉक में उतरे लेकिन हमेशा निराशा ही हाथ लगी. यही वजह रही कि चेन्नई को उसी के घर में हराना विराट के लिए एक बड़ा सपना बन गया. अब एक बार फिर विराट के पास चेन्नई के खिलाफ उसी के घर में जीत दर्ज करने का मौका होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या विराट का यह सपना पूरा होता है या नहीं.

चेन्नई के पास स्पिनर्स की फौज

चेन्नई अपने घर यानी चेपॉक में बेहद मजबूत टीम है. यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. इस बार चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा जैसा अनुभवी गेंदबाज हैं. उनके अलावा आर अश्विन वापस आए हैं. अफगानिस्तान के स्टार लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद हैं, जिन्होंने पहले मैच में 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. स्पिन की इस फौज के सामने आरसीबी को जी के लिए कुछ अलग करना होगा. आरसीबी अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट से ही बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.

चेपॉक में कितनी मजबूत है CSK?

चेन्नई और बेंगलुरु के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड (IPL 2025 CSK vs RCB Head to Head) को देखें तो अब तक 33 बार यह टीमें आमने-सामने हुई हैं. सीएके ने 21 जबकि आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं. चेन्नई का जीत प्रतिशत बेंगलुरु के खिलाफ 65.63 का है. जो बताता है कि येलो जर्सी कितनी ताकतवर टीम है. अगर चेपॉक के आंकड़े देखें तो सीएके और आरसीबी के बीच इस मैदान पर कुल 9 मैच हुए, जिनमें से धोनी की टीम ने 8 जीते और 1 हारा. जिसमें हार मिली थी वो मुकाबला पहले सीजन यानी 2008 में हुआ था.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

CSK की संभावित प्लेइंग 11- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना और खलील अहमद.

RCB की संभावित प्लेइंग 11- विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई में CSK को कैसे हरा सकती है RCB? शेन वॉटसन ने बताया जीत का फॉर्मूला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts