CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17 सालों का इंतजार खत्म कर दिया है. राहुल द्रविड़ के बाद अब रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में हराया है. मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी. मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके 51 रन बनाने वाले कप्तान रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. जिसके बाद भी कप्तान ने खुद के बजाय इस खिलाड़ी को जीत का सारा श्रेय दिया.
Captain Rajat Patidar won POTM award.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
– Captain led from the front. 👏 pic.twitter.com/racnrG1oqf
पिच को लेकर बोले कप्तान रजत पाटीदार
एमए चिदंबरम स्टेडियम में तेजी से रन बनाना आसान नहीं होता है. जिसके बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘अगर मैं इस मैच के बारे में बात करूं तो इस पिच पर यह एक अच्छा स्कोर था. क्योंकि गेंद यहां बल्ले पर थोड़ा रुककर आ रही थी. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए चौके-छक्के लगाना आसान नहीं था. चेपॉक में खेलना हमेशा से ही खास होता है, क्योंकि फैंस अपनी टीमों का यहां शानदार अंदाज में सपोर्ट करते हैं.’
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया क्या हुई गलती?
इन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हुए पाटीदार
जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से ये बहुत महत्वपूर्ण था. क्योंकि हम 200 रन का लक्ष्य लेकर चल रहे थे, जो यहां बनाना आसान नहीं होता. यह ट्रैक स्पिनरों के लिए काफी मददगार था. इसलिए मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि मैं अपने स्पिनरों का उपयोग शुरुआती चरणों में किस तरीके से कर सकता हूं. खासकर लिविंगस्टोन जिस तरह से आए और चार ओवरों का स्पेल डाला. वह अविश्वसनीय था.’
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गेंद के साथ आरसीबी के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके बारे में बोलते हुए कप्तान ने कहा, ‘यह गेम चेंजिंग था. क्योंकि हमें पहले छह ओवरों में दो-तीन विकेट हासिल हुए. यह देखना शानदार था कि उन्होंने गेंद को हार्ड लेंथ पर कैसे रखा. क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही थी.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni ने रचा इतिहास, CSK के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी