CSK vs RCB, IPL 2025 Playing XI: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शुक्रवार (28 मार्च) को चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था और शानदार फॉर्म में है.
इस मैच में RCB की नजरें चेपॉक में 17 साल से हार के सिलसिले को खत्म करने पर होंगी. आरसीबी अब तक सिर्फ एक बार 2008 में इस मैदान पर सीएसके को हराया है. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाला है. मैच से पहले इस मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
CSK और RCB में किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल इतिहास में अब तक CSK और RCB की टीमें कुल 33 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें 21 मैच सीएसके ने जीती है, जबकि आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. चेपॉक में सीएसके को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता और आरसीबी के लिए यह बड़ा चुनौती होगा. रजत पाटीदार की टीम 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के किले को भेदना चाहेगी.
चेपॉक में खेले गए मैच के आंकड़े
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 78 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 32 मैचों में जीत हासिल की.
CSK vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिशा पथिराना और खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेन्नई में CSK को कैसे हरा सकती है RCB? शेन वॉटसन ने बताया जीत का फॉर्मूला