IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि धोनी अभी भी घुटने की समस्या से संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए ऊपर बैटिंग करने की संभावना कम है.इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. 30 मार्च को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई को 6 रन से हराया. आखिरी ओवर में चेन्नई को 20 रन चाहिए थे, जो हीं बन सके. महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में मैच फिनिश नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. लिहाजा टीम को हार झेलनी पड़ी.
धोनी 7 वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे इसलिए उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. फैंस का मानना है कि धोनी को जल्दी बैटिंग के लिए आना चाहिए. लगातार उठ रहे सवालों के बीच सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों धोनी ऊपरी क्रम में बैटिंग करने नहीं आ रहे.
Post CSK’s loss in Guwahati against RR, coach Stephen Fleming explained that MS Dhoni 'batting ordeal'.
— Cricket.com (@weRcricket) March 31, 2025
Thoughts🤔#IPL2025 | #RRvCSK pic.twitter.com/4fhVSYMAsb
क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग?
मैच के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ‘अब एम एस धोनी की बॉडी और उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे हैं. वो काफी अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं, लेकिन अभी भी थोड़ी दिक्कत है. वो 10ओवरों तक बैटिंग नहीं कर सकते हैं जिसमें काफी दौड़ लगानी पड़े. इसलिए मैच के हिसाब से वो तय करेंगे कि क्या करना है.
धोनी चीजों की बैलेंस र रहे हैं- कोच
राजस्थान के खिलाफ धोनी 7वें नंबर पर आए. वो चाहते तो रवींद्र जडेजा से पहले क्रीज पर आ सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर कोच फ्लेमिंग ने कहा ‘अगर आज की तरह मैच बैलेंस रहता है तो फिर वो थोड़ा जल्दी जाएंगे, वहीं जब दूसरे मौके होते हैं तो फिर वो बाकी प्लेयर्स को बैक करते हैं, तो वो कुल मिलाकर चीजों को बैलेंस कर रहे हैं.’
RCB के खिलाफ भी 9वें नंबर पर आए थे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था. उस मैच में भी धोनी नीचे यानी 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. यहां तक की उनसे पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को भेज दिया गया था. वो मैच भी चेन्नई की टीम 50 रनों से हार गई थी. फैंस का मानना था कि अगर इस मैच में धोनी ऊपर आकर चौके-छक्के लगात तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. ही राजस्थान के खिलाफ हुआ.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या महेंद्र सिंह धोनी के कारण हारी चेन्नई सुपर किंग्स?