IPL 2025: सीएसके और राजस्थान के खिलाफ सीजन का 11 वां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें हार के बाद इस मैच में जीत की तलाश में उतरेगी. रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान के लिए ये इस सीजन का तीसरा मैच होगा. अभी तक खेले दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके ने जीत के साथ सीजन शुरू किया था लेकिन दूसरे मैच में आरसीबी से हार गई. गुवाहाटी में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी. आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए पिच क्या रंग दिखा सकती है.
𝙈𝙖𝙝𝙞 𝙖𝙖 𝙧𝙖𝙝𝙖 𝙝𝙖𝙞! 💛🩷@ChennaiIPL is all set to play their first-ever #TATAIPL match in Guwahati 🏟
Get ready for Mahi Mania! 🙌
WATCH 🎥🔽 – By @mihirlee_58 | #RRvCSK | @msdhoni---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
स्पिन गेंदबाज फिर से बरपाएंगे कहर
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला कोलकाता के इसी मैदान पर खेला था. इस मैच में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीएसके और राजस्थान के खिलाफ भी पिच स्पिन फ्रेंडली भी हो सकती है. पिच पर गेंद फंस कर आएगी और जो भी बल्लेबाज यहां वक्त बिता लेगा उसे इनाम भी जरूर मिलेगा.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सीएसके और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है. अब तक खेले गए 29 मैचों में से 16 मैचों में सीएसके ने बाजी मारी है तो वहीं 13 मैचों में राजस्थान ने भी जीत हासिल की है. पिछले 6 मैचों में राजस्थान ने सीएसके के सामने दमदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं केवल 2 ही मैच हारें हैं.
RR vs CSK
— Tayyab Says🇵🇰🇵🇸 (@tayyab_ibn_adam) March 30, 2025
Who is winning tonight.?#IPL2025 #RRvsCSK pic.twitter.com/gReRKqzX4Q
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा/विजय शंकर, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय/संदीप शर्मा
ये भी पढ़िए- IPL 2025: बीसीसीआई ने लगाया Hardik Pandya पर 12 लाख का जुर्माना, बैन होने के बाद भी दोहराई गलती