---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: CSK के खिलाफ पहली जीत तलाशने उतरेगी RR, गुवाहाटी में इस बार कैसी होगी पिच?

IPL 2025 CSK vs RR: गुवाहाटी से बरसापारा स्टेडियम की पिच पर दोनों टीमें जीत के लिए उतरेगी. पिछले मैचों में दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस स्टेडियम में पिच का मिजाज कैसा रहेगा.

CSK vs RR
CSK vs RR

IPL 2025: सीएसके और राजस्थान के खिलाफ सीजन का 11 वां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें हार के बाद इस मैच में जीत की तलाश में उतरेगी. रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान के लिए ये इस सीजन का तीसरा मैच होगा. अभी तक खेले दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके ने जीत के साथ सीजन शुरू किया था लेकिन दूसरे मैच में आरसीबी से हार गई. गुवाहाटी में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी. आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए पिच क्या रंग दिखा सकती है. 

स्पिन गेंदबाज फिर से बरपाएंगे कहर

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला कोलकाता के इसी मैदान पर खेला था. इस मैच में स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीएसके और राजस्थान के खिलाफ भी पिच स्पिन फ्रेंडली भी हो सकती है. पिच पर गेंद फंस कर आएगी और जो भी बल्लेबाज यहां वक्त बिता लेगा उसे इनाम भी जरूर मिलेगा.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

सीएसके और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है. अब तक खेले गए 29 मैचों में से 16 मैचों में सीएसके ने बाजी मारी है तो वहीं 13 मैचों में राजस्थान ने भी जीत हासिल की है. पिछले 6 मैचों में राजस्थान ने सीएसके के सामने दमदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं केवल 2 ही मैच हारें हैं.

---Advertisement---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा/विजय शंकर, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय/संदीप शर्मा

ये भी पढ़िए- IPL 2025: बीसीसीआई ने लगाया Hardik Pandya पर 12 लाख का जुर्माना, बैन होने के बाद भी दोहराई गलती

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.