राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया.
IPL 2025, CSK vs RR Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 62 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 17 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया. वहीं चेन्नई को इसके बाद एक और मुकाबले खेलने हैं. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें…
वैभव सूर्यवंशी अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 33 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले.
No fear and pressure 🙅Just pure finesse 😎Vaibhav Suryavanshi with a scintillating fifty in the chase 🔥Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #tataipl | #cskvrr | @rajasthanroyals pic.twitter.com/YUsYYeCQC0— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 31 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए.
राजस्थान की पारी के 12 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 121 रन हो गया है. इस समय वैभव सूर्यवंशी 28 गेंदों में 53 रन और संजू सैमसन 27 गेंदों में रन 32 बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की.
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. ओपनर यशस्वी जायसवाल 19 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं.
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर आ गए हैं. वहीं खलील अहमद पहला ओवर लेकर आए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी समाप्त हो गई है. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए हैं. अब राजस्थान को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 188 रन बनाने होंगे. चेन्नई के लिए ओपनर आयुष म्हात्रे (43 रन), डेवाल्ड ब्रेविस (43 रन) और शिवम दुबे ने 39 रनों का योगदान दिया. ये तीनों टीम के टॉप स्कोरर हैं.
चेन्नई को महेंद्र सिंह धोनी के रूप में आठवां झटका लगा है. वह 17 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
चेन्नई सुपर किंग्स को सातवां झटका लग चुका है. शिवम दुबे 39 रन बनाकर आउट हो गए.
चेन्नई की पारी के 15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन हो गया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे क्रीज पर डटे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को छठा झटका लगा है. ब्रेविस 42 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.
चेन्नई की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन हो गया है. क्रीज पर शिवम दुबे और डेवॉल्ड ब्रेविस डटे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में दिखाई दे रही है. 78 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई है. रवींद्र जडेजा के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. आर अश्विन 8 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए और 68 रन बनाए. इस समय रविंद्र जडेजा और आर अश्विन क्रीज पर डटे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लगा है. आयुष म्हात्रे 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर में दो झटके लगे. ओवर की आखिरी गेंद पर उर्विर पटेल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लग चुका है. ओपनर डेवोन कॉन्वे आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने 10 रनों का योगदान दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. इस समय डेवोन कॉन्वे और आयुष म्हात्रे क्रीज पर हैं. वहीं तुषारदेश पांडे पहला ओवर लेकर आए हैं.
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.
इम्पैक्ट सब- लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़.
Match 62.RR XI: Y.Jaiswal, V.Suryavanshi, S.Samson (wk/c), R.Parag, D.Jurel, S.Hetmyer, W.Hasaranga, K.Maphaka, Y.Singh, T.Deshpande, A.Madhwal. https://t.co/hKuQlLxjIZ #cskvrr #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब- मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष.
Match 62. CSK XI: A.Mhatre, D.Conway, U.Patel, R.Jadeja, D.Brevis, S.Dube, M.S.Dhoni (wk/c), R.Ashwin, N.Ahmad, A.Kamboj, K.Ahmed https://t.co/hKuQlLxjIZ #cskvrr #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी.
🚨 Toss 🚨 @rajasthanroyals won the toss and elected to field against @ChennaiIPL Updates ▶️ https://t.co/hKuQlLxjIZ #tataipl | #cskvrr pic.twitter.com/TW5zGgi6SA— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच हो रहा है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहें.
Get ready for some Tuesday night #tataipl action 😍The 𝙔𝙤𝙪𝙣𝙜 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧 𝙆𝙞𝙣𝙜 or the 𝙔𝙤𝙪𝙣𝙜 𝙍𝙤𝙮𝙖𝙡- who will have a bigger impact tonight? 🤔#cskvrr pic.twitter.com/dAX9S244Ai— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025