CSK vs SRH: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज सीएसके के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. जहां पर पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके टीम को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. जिसके बाद युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले का तूफान देखने को मिला. इस तूफान को कामिन्दु मेंडिस ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ कर रोका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
🚨 KAMINDU MENDIS PRODUCES ONE OF THE GREATEST CATCH IN IPL HISTORY 🚨
– Take a bow, Kamindu Mendis. 🙇pic.twitter.com/LQ7iuenQDx---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 25, 2025
मेंडिस ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा कैच
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर 5 पर डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी करने उतरे. जहां पर उन्होंने सिर्फ 25 गेंदो में ही 42 रनों की बेहद शानदार पारी खेली. 168 रनों के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए ब्रेविस ने 1 चौका और 4 छक्का जड़ा है. ब्रेविस एक समय बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 200 रनों के तरफ बढ़ रही थी. उस समय हर्षल पटेल की गेंद पर ब्रेविस ने एक और लंबा छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को हवा में उड़ते हुए कामिन्दु मेंडिस ने कैच पकड़ लिया. इस कैच को देखकर ही फैंस मेंडिस को सुपरमैन बोलने लग गए हैं. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई का ये ऑलराउंडर PBKS में हुआ शामिल, क्या है फ्रेंचाइजी का नया प्लान?
सीएसके की बल्लेबाजी ढही
एक समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 200 रनों के स्कोर के तरफ बढ़ रही थी. 114 रनों पर टीम ने सिर्फ 4 विकेट ही गंवाए थे, लेकिन उसके बाद चेन्नई के बल्लेबाज लगातार आउट हुए. सीएसके की टीम 137 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दी. कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 6 रन ही बना सके. अंत में दीपक हुड्डा ने अकेले ही चेन्नई के लिए लड़ाई लड़ी. जिसके कारण ही सुपर किंग्स टीम अंत में सम्मानजनक स्कोर के तरफ बढ़ सकी.
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: म्हात्रे-रशीद ने मिलकर रचा इतिहास, सीएसके के लिए ऐसा करने वाली बनी पहली जोड़ी