सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में घुसकर 5 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद की टीम ने पहली बार चेन्नई में जीत दर्ज की है.
IPL 2025, CSK vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 154 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी. डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन तो वहीं आयुष म्हात्रे ने 30 रन जोड़े थे. इन दोनों बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा साथ नहीं मिला था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट तो वहीं पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट झटके थे.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा 5 विकेट गंवाकर कर लिया. इस मुकाबले में ईशान किशन ने अहम 44 रन बनाए. अंत में कामिंडु मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को मुकाबला जीता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके को चेन्नई में हराया है. वहीं इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. अनिकेत वर्मा 19 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के रूप में अपना चौथा विकेट खो दिया है. किशन 44 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने हैं. जहां पर सैम करन ने बेहद शानदार कैच पकड़ा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 54 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में ट्रेविस हेड के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. हेड 19 रन बनाकर अंशुल कंबोज का शिकार बने.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीरो के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है. अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही खलील अहमद का शिकार बने.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. हैदराबाद टीम के लिए ट्रेविस हेड- अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतरे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर 154 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन अपनी टीम को दमदार कमबैक कराया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 134 के स्कोर पर 8वां विकेट गंवा दिया है. अंशुल कंबोज सिर्फ 2 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7वां विकेट गंवा दिया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 6 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बैक टू बैक 2 विकेट गंवा दिया है. डेवाल्ड ब्रेविस 42 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शिवम दुबे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
सीएसके की टीम ने रवींद्र जडेजा के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया है. जडेजा 21 रन बनाकर कामिंदु मेंडिस का शिकार बने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 ओवर के बाद 76 रन बनाने के लिए 4 विकेट गंवा दिए हैं.
सीएसके की टीम ने आयुष म्हात्रे के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. म्हात्रे 30 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर ईशान किशन को कैच थमा बैठे.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सैम करन के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. करन 9 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने.
सीएसके की टीम ने पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज शेख रशीद का विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद शमी ने रशीद को जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.
सीएसके टीम की पारी शुरु हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेख रशीद और आयुष म्हात्रे क्रीज पर उतरे हैं. वहीं हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट खिलाड़ी: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट खिलाड़ी: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दिया है.