RCB Playoffs 2024: आईपीएल 2025 रोमांचक मोड़ पर है. अब तक 43 मैच पूरे हो चुके हैं. 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात देकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. ये टीम 9 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है और उसका प्लेऑफ में जाना बेहद मुश्किल, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया, उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि जिस तरह 2024 में आरसीबी ने प्लेऑफ में एंट्री मारी थी, ठीक वैसी ही SRH इस बार करेगी.
🚨 RCB GIVING INSPIRATION. 🚨
Nitish Reddy said, "just like RCB did last year, we want to win all the games now". pic.twitter.com/X4ImQ0NLZK---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
क्या बोले नीतीश कुमार रेड्डी?
नितीश रेड्डी ने मैच के बाद कहा ‘पिछले साल आरसीबी की तरह हम इस बार भी सभी मैच जीतना चाहते हैं. चेन्नई के खिलाफ हुए इस मैच में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में नीतीश रेड्डी ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रनों का योगदान दिया. चेन्नई ने 155 रनों का टारगेट दिया था, जिसे SRH ने 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
आखिर RCB ने 2024 में क्या किया था?
आईपीएल 2024 में आरसीबी को पहले 8 में से 7 मैचों में हार मिली थी. पहला हाफ टीम के लिए बेहद बुरा रहा था, लेकिन फिर दूसरे हाफ में आरसीबी ने कमाल करते हुए प्लेऑफ में एंट्री मारी थी. इस टीम ने दूसरे हाफ के सभी 6 मैच जीते थे. यह आईपीएल इतिहास का दमदार कमबैक था, जो आरसीबी ने करके दिखाया था. उस सीजन आरसीबी ऐसी पहली और इस लीग की इकलौती टीम बनी थी, जिसने शुरुआती 8 में से 7 मैच हारे और फिर बचे हुए 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की थी.
आईपीएल 2025 में RCB वाला कमाल कर पाएगी SRH?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस सीजन SRH की टीम आरसीबी वाला ये कमाल दोहरा पाएगी. इस सीजन हैदराबाद ने 8 में से 6 मैच हारे हैं. 9वें मुकाबले में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अगर इस टीम को प्लेऑफ में जाना है तो उसे बचे हुए सभी 5 मैच जीतना होंगे. ऐसा हो गया तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में एंट्री कर जाएगी, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला. एक हार SRH का सपना तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: फिर से इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे ‘गोल्डन बॉय’, जानें क्यों वापस लिया नाम
SRH की जीत के बाद भी क्यों भड़कीं काव्या मारन? गुस्से वाला रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल