IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन जिस टीम की हालत सबसे ज्यादा खराब है वो चेन्नई सुपर किंग्स है. ये वही टीम है, जिसने इस लीग में 5 खिताब जीतकर सबसे सफल टीम का तमगा हासिल किया था, लेकिन ये सीजन उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. 25 अप्रैल को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार में वैसे तो चेन्नई के अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप रहे, लेकिन उस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा दिल तोड़ा, जिसकी प्लेइंग 11 में मुश्किल से वापसी हुई थी. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सैम कुरेन हैं, जो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
Target in sight!🎯⚡#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/xzDHEoWwtt
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 24, 2025
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी में फेल
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. शेख रशीद पहली गेंद पर आउट हुए. फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सैम करन आए, लेकिन उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए. उनकी धीमी पारी से टीम दबाव में आ गई और चेन्नई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. कुरेन रिदम में नहीं दिख रहे थे.
गेंदबाजी में भी फ्लॉप
गेंदबाजी में भी सैम करन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने दो ओवर में 25 रन दिए, जिसके बाद कप्तान धोनी ने उन्हें और गेंदबाजी नहीं दी. बल्ले और गेंद से उनका प्रदर्शन पूरे मैच में बेहद खराब रहा. इसलिए उन्हें चेन्नई की हार का विलेन बताया जा रहा है. चेन्नई ने इस मैच में 20 ओवरों में मुश्किल से 154 रन किए थे, इस टारगेट को SRH ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
2.4 करोड़ रुपये का निवेश किया है
सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. अब तक खेले 3 मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है, उनका हाई स्कोर 9 रन रहा.
कौन हैं सैम कुरेन और कैसा रहा उनका आईपीएल करियर?
सैम कुरेन इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वो बल्ले से भी धमाका करने की क्षमता रखते हैं. इस खिलाड़ी ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई थी. इस सीजन के तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है. अब तक कुरेन ने आईपीएल के 62 मैचों में 23 की औसत से 904 रन किए और 58 विकेट निकाले.
ये भी पढ़ें: SRH की जीत के बाद भी क्यों भड़कीं काव्या मारन? गुस्से वाला रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल
CSK vs SRH: धोनी ने बीच स्टेडियम हसीना को रुलाया, आंसू पोंछती तस्वीर ने दुनिया को चौंकाया!