IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई की टीम ने आखिरकार जीत दर्ज कर ली है. इस सीजन टीम के लिए ये 7 मैचों में दूसरी जीत रही. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये जीत फ्रेंचाइजी के लिए बहुत जरूरी थी. धोनी और शिवम दुबे की पारियों के दम पर टीम ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. धोनी ने अंत में तूफानी पारी खेलते हुए 11 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि लखनऊ को रौंदने के बाद अब टीम किस पोजिशन पर है.
WELL PLAYED, SHIVAM DUBE. 👏
– He stood there till the last in this run chase for CSK, he smashed 43* runs from 37 balls including 3 fours and 2 sixes against LSG. pic.twitter.com/oIJFaMiEQo---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 14, 2025
प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव?
महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी के दम पर सीएसके ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही अब प्वाइंट्स टेबल में भी सीएसके की पोजीशन बदली है. इस मैच से पहले आखिरी पायदान पर रही टीम जीत के बाद भी आखिरी नंबर पर ही. अब टीम के खाते में 4 अंक हो गए हैं लेकिन रन रेट के चलते वो अभी भी आखिरी नंबर पर ही हैं. लखनऊ की टीम के लिए ये इस सीजन की तीसरी हार रही. हार के बाद भी टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. 7 मैचों में 4 जीत के साथ टीम के नाम 8 अंक हैं.
MS DHONI & SHIVAM DUBE’S CALM & COMPOSED CELEBRATIONS AFTER WON THE MATCH. 🥶 pic.twitter.com/P0YbV2r0HY
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 14, 2025
धोनी का फिनिशर अवतार
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की है. लखनऊ के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. टीम ने सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की थी और इसके बाद लगातार 5 मैचों में हार का सामना किया था. इस मैच में धोनी फिनिशर की भूमिका में नजर आए और 11 गेंदों में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: LSG के खिलाफ धोनी की डबल सेंचुरी, ये कारनामा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने