DC vs GT: अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, गिल की टीम प्लेऑफ में एंट्री के बेहद करीब
DC vs GT: गुजरात टाइटंस की टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए 1 जीत जरूरी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने हैं. जिसके कारण ही इस मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करके मैदान पर उतरेंगे.

DC vs GT: IPL 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमें फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. गुजरात टाइटंस की टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए 1 जीत जरूरी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने हैं. जिसके कारण ही इस मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करके मैदान पर उतरेंगे.
One step closer 👊🎯
Set and steady for tomorrow’s showdown! 🏏⚡ pic.twitter.com/2NxdXgSxAr---Advertisement---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 17, 2025
अक्षर पटेल अब करेंगे बदलाव
मिचेल स्टार्क के टीम में शामिल नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम बदलाव करने को मजबूर हो गई है. टी नटराजन को अब प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. इसके अलावा अब केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है. हालांकि सभी की नजरें कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर टिकी होंगी. जीत के लिए इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वहीं बात गुजरात टाइटंस की करें तो इस टीम में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होते हुए नहीं नजर आ रहा है. लीग मैच में जोस बटलर मौजूद रहेंगे. ऐसे में फिलहाल गुजरात की टीम बेहतर स्थिति में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: ‘अगर RCB इस बार फाइनल में पहुंची तो’, विराट के दोस्त का बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे फैंस
यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, इशांत शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, समीर रिज़वी.
ये भी पढ़ें: DC vs GT Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों से ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है पहली पसंद