IPL 2025: ‘दूसरी पारी में विकेट काफी…’, हार के बाद अक्षर ने पिच पर बनाया बहाना!
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंद प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया. इस हार के बाद दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है. इस करारी हार के बाद क्या बोले कप्तान अक्षर पटेल आइए आपको भी बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. 10 विकेट से मिली इस हार ने दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा मुश्किल कर दी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से शतक देखने को मिले. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने केएल राहुल के शतक के दम पर 20 ओवरों में 199 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने बिना किसी हड़बड़ाहट और परेशानी के ये टारगेट हासिल कर लिया. टीम ने एक विकेट भी नहीं गंवाया और साईं सुदर्शन ने शानदार शतक जड़ा. इस करारी हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने दिल की बात कहते हुए बताया किसे ठहराया इसका दोषी. आइए आपको भी बताते हैं.
Table Topper – Gujarat Titans.
Orange Cap – Sai Sudharasan.
Purple Cap – Prasidh Krishna.
THIS IS DOMINANCE…!!! 🏆 pic.twitter.com/qoBcKYxKKr---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
हार के बाद क्या बोले अक्षर पटेल?
गुजरात से मिली हार के बाद अक्षर पटेल ने पिच को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो शानदार था. अगर आप कोई विकेट नहीं खोते हो तो लक्ष्य आपके लिए आसान हो जाता है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा मुझे लगता है कि विकेट अच्छा हो गया. मेरे हिसाब से स्कोर हमारा स्कोर अच्छा था और जिस तरह से राहुल ने गेम फिनिश किया वो बहुत ही बढ़िया था. गेंदबाजों ने काफी मेहनत की लेकिन आज हम जीत नहीं पाए.”
"Fielding And Bowling…": Axar Patel's Brutal Verdict On Delhi Capitals After Massive Loss vs Gujarat Titans – https://t.co/zBe06aQ94J
---Advertisement---— Jio Hotstar Sparks (@JioHotstarSpark) May 18, 2025
फील्डिंग और गेंदबाजी में करना होगा सुधार
इस मैच में दिल्ली की हार के प्रमुख कारण खराब फील्डिंग और लचर गेंदबाजी भी रही. इसको लेकर अक्षर पटेल ने कहा, “जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की वो बेहद ही शानदार था लेकिन हमें अभी भी पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार लाने की जरूरत है. एक बार कोई बल्लेबाज अगर पिच पर सेट हो जा रहा था तो उसके लिए बल्लेबाजी करना बहुत आसान था.”
ये भी पढ़िए- IPL 2025: अंपायर के फैसले पर भड़के कुलदीप यादव, मैदान पर दिखा गुस्से का तूफान