DC vs GT: शतक जड़कर केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कर दिया बड़ा कमाल
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैनेजमेंट ने राहुल को सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने शतक जड़कर खुद को एक बार फिर से साबित कर दिया. इसके साथ ही राहुल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

DC vs GT: मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जब केएल राहुल को खरीदा तो सभी की उम्मीद थी कि वो इस सीजन में रनों की बारिश करेंगे. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मध्यक्रम में खिलाने का फैसला किया. जिसके कारण ही उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिल रही थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैनेजमेंट ने राहुल को सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने शतक जड़कर खुद को एक बार फिर से साबित कर दिया. इसके साथ ही राहुल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
KL Rahul is the first to score a hundred for 3 different IPL teams 🤌 pic.twitter.com/0CrrgSsJiV
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 18, 2025
केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की लाइन
लंबे समय के बाद सलामी बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने 65 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल ने 14 चौके और 4 छक्के भी जड़े. राहुल ने 172.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इसी के साथ राहुल ने अपने करियर का आज 5वां शतक जड़ा है. आईपीएल में वो सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय की लिस्ट में केएल राहुल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए है. राहुल ने टी20 फॉर्मेट में अपना 7वां शतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: संजू सैमसन ने इन खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी, पिच पर कही चौंकाने वाली बात
राहुल ने किया बड़ा कारनामा
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में शतक जड़ने वाले दांए हाथ के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल द्वारा आज सामना की गई 65 गेंदें इस आईपीएल सत्र में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वाधिक गेंदें हैं. 112* रन गुजरात टाइटंस के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. इससे पहले आईपीएल 2023 में वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 3 अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए शतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: पंजाब की जीत ने 2 टीमों का काम किया आसान, राजस्थान नहीं बचा पाई सम्मान