---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 DC vs GT Highlights: सुदर्शन-गिल ने मचाया कोहराम; गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ का टिकट हुआ कंफर्म

IPL 2025 DC vs GT Highlights: आईपीएल में आज का मैच दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज की.

GT

IPL 2025 DC vs GT Highlights: आईपीएल का मैच नंबर 60 दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में 6 गेंद शेष रहते हुए गुजरात ने मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब अंतिम चार में पहुंची वाली चौथी टीम कौन सी होगी? इसके लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बीच जंग जारी है.

---Advertisement---

23:10 (IST) 18 May 2025
गुजरात की दिल्ली पर बड़ी जीत

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दस विकेट से रौंद दिया है. इसी के साथ प्लेऑफ की तीन टीमें भी कंफर्म हो गई है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अंतिम चार में पहुंची गई है.

𝗡𝗲𝘅𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽: 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗼𝗳𝗳𝘀 📍Led by Shubman Gill, the 𝙂𝙪𝙟𝙖𝙧𝙖𝙩 𝙏𝙞𝙩𝙖𝙣𝙨 have made it to their third Top 4️⃣ finish in four years 🔥#gt fans, 2️⃣nd title loading? 🤔#tataipl | #dcvgt | @gujarat_titans pic.twitter.com/uJSCIFt9ub— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
23:02 (IST) 18 May 2025
सुदर्शन की शानदार सेंचुरी

साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 56 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

𝙒𝙝𝙖𝙩 𝙖𝙪𝙧𝙖, 𝙬𝙝𝙖𝙩 𝙛𝙤𝙧𝙢 😎A magnificent 1️⃣0️⃣0️⃣ from Sai Sudharsan 👏His second in #tataipl 🤩Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #dcvgt | @sais_1509 pic.twitter.com/IFsV7CRxXZ— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
22:46 (IST) 18 May 2025
बड़ी जीत की ओर गुजरात टाइटंस

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. इस समय 15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 154 रन के पार पहुंच गया है. ओपनर साई सुदर्शन 77 और कप्तान शुभमन गिल 73 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

22:36 (IST) 18 May 2025
गिल ने ठोकी शानदार फिफ्टी

साई सुदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Another chapter in the Shubman Gill classic 🫡Sixth FIFTY of the season for the #gt captain keeps them on track in the chase 👏#tataipl | #dcvgt | @gujarat_titans | @ShubmanGill pic.twitter.com/sY4yaJIpnZ— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
22:25 (IST) 18 May 2025
साई सुदर्शन की शानदार फिफ्टी

साई सुदर्शन ने दिल्ली के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ दी है. वह शानदार लय में दिख रहे हैं.

22:03 (IST) 18 May 2025
गुजरात का स्कोर 50 के पार

गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की है. टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं.

21:44 (IST) 18 May 2025
गुजरात की पारी का आगाज

गुजरात टाइटंस टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर गई है. साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर आ गए हैं.

21:23 (IST) 18 May 2025
दिल्ली ने गुजरात को दिया 200 रनों का टारगेट

दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग समाप्त हो गई है. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं. अब गुजरात को इस मैच को अपने नाम करने के लिए इतने ही ओवर में 200 रन बनाने होंगे.

21:18 (IST) 18 May 2025
केएल राहुल का शानदार शतक

केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. केएल राहुल आईपीएल में ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन टीम से खेलते हुए शतक जड़ा है.

20:59 (IST) 18 May 2025
दिल्ली को लगा तीसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. कप्तान अक्षर पटेल आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. उन्होंने 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली.

20:37 (IST) 18 May 2025
दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा है. अभिषेक पोरेल 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. आर साई किशोर ने उन्हें चलता किया.

20:34 (IST) 18 May 2025
दिल्ली का स्कोर 100 के पार

गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली की गाड़ी अब स्पीड पकड़ ली है. टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है.

20:26 (IST) 18 May 2025
केएल राहुल की शानदार फिफ्टी

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है.

19:48 (IST) 18 May 2025
दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर फाफ डु प्लेसिस आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

19:30 (IST) 18 May 2025
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज के हाथों में नई गेंद है.

19:18 (IST) 18 May 2025
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

इम्पैक्ट सब- साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका.

Match 60. GT XI: S. Gill(c), J. Buttler(wk), S. Rutherford, S. Khan, R. Tewatia, R. Khan, A. Khan, M. Siraj, K. Rabada, S. Kishore, P Krishna. https://t.co/4flJtatmxc #dcvgt #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
19:17 (IST) 18 May 2025
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट सब- त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुष्मंथा चमीरा.

Match 60. DC XI: F.du Plessis, A.Porel,S. Rizvi, K.L. Rahul (wk), A. Patel (c), T. Stubbs, A. Sharma, V. Nigam, M. Rahman, K. Yadav, T. Natarajan. https://t.co/4flJtatmxc#dcvgt#tataipl#ipl2025May 18, 2025

19:14 (IST) 18 May 2025
गुजरात के नाम रहा टॉस

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

🚨 Toss 🚨@gujarat_titans won the toss and elected to bowl against @DelhiCapitals in Delhi.Updates ▶ https://t.co/4flJtasOHE #tataipl | #dcvgt pic.twitter.com/U0kTR7hboL— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
19:10 (IST) 18 May 2025
IPL 2025: मैच नंबर 60

आईपीएल 2025 का मैच नंबर 60 दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें.

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Kuldeep Yadav Fire
क्रिकेट

IPL 2025: अंपायर के फैसले पर भड़के कुलदीप यादव, मैदान पर दिखा गुस्से का तूफान

IPL 2025, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में कुलदीप यादव अंपायर के फैसले से नाराज नजर आए. डीआरएस विवाद के बाद उन्होंने गुस्से में अंपायर की ओर तीखे इशारे किए, जिसे कैमरे और स्टंप माइक में कैद किया गया.

View All Shorts