DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार गई. जिसके बाद अब उनकी टीम अपने घरेलू मैदान पर वापसी करने का प्रयास करेगी. इस मुकाबले में उनके सामने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की चुनौती होगी. कोलकाता की टीम का पिछला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. उससे पहले उन्हें लगातार हार मिल रही थी. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में कमबैक करने का प्रयास करेंगी.
Just 24 hours to go for the epic showdown in Delhi 💥⚔️ pic.twitter.com/eslednKQZP
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 28, 2025
वापसी की तैयारी में है दिल्ली कैपिटल्स
घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है. मुकेश कुमार की जगह अब टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है. नटराजन के टीम में आने से फ्रेंचाइजी की डेथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर हो जाएगी. हालांकि इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में कोई और बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव फिलहाल करते हुए नहीं नजर आ रही है. चेतन सकारिया को कप्तान एक और मौका दे सकते हैं. वहां रोवमैन पॉवेल को पिछले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर – आशुतोष शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी.