आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी.
IPL 2025, DC vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 190 रन ही बना सकी. केएल राहुल की एक गलती दिल्ली को भारी पड़ी. 1 रन चुराने के चक्कर में लापरवाही के कारण राहुल रन आउट हुए और मैच केकेआर की तरफ मुड़ गया.
यह केकेआर की इस सीजन की चौथी जीत है और इसी के साथ टीम अपने प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखी हैं और 9 अंक के साथ सातवें स्थान पर है. वहीं, इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम 10 मैच में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.
18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो झटके लगे. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा और फिर मिशेल स्टार्क को आउट किया. इसी के साथ दिल्ली ने 167 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं.
16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. डु प्लेसिस 45 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 1 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने.
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली को चौथा झटका लगा. कप्तान अक्षर पटेल 23 गेंदों पर 43 रन बनाकर सुनील नरेल की गेंद पर कैच आउट हो गए.
7वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा. शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल सिर्फ 7 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्हें सुनील नरेन ने रन आउट किया.
5वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा. करुण नायर 13 गेंदों में 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा की गेंद पर आउट हो गए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को ओवर की दूसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. ओपनर अभिषेक पोरेल सिर्फ 4 रन बनाकर अनुकूल रॉय की गेंद पर आउट हुए.
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पारी शरुआत करने अभिषेक पोरेल और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर आए हैं. वहीं, केकेआर की ओर से अनुकून रॉय पहला ओवर करने आए हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए. उनके अलावा, रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. स्टार्क के अलावा, विपराज निगम और अक्षर पटेल 2-2 विकेट झटके.
Innings Break! An action-packed and highly competitive first half sees #kkr set a 🎯 of 2️⃣0️⃣5️⃣ for #dc.2 points loading for? ⏳Scorecard ▶ https://t.co/saNudbWaXT #tataipl | #dcvkkr pic.twitter.com/BP19soTUtn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर केकेआर को छठा झटका लगा. रिंकू सिंह 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें विपराज निगम ने पवेलियन भेजा.
17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोलकाता टीम का पांचवां विकेट गिरा. अंगकृष रघुवंशी 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर करुण नायर की गेंद पर आउट हो गए.
10वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और बड़ा झटका लगा. वेंकटेश अय्यर 5 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए.
आठवें ओवर की दूसरी गेंद कोलकाता टीम को तीसरा झटका लगा. कप्तान अजिंक्य रहाणे 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा.
7वें ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता टीम को दूसरा झटका लगा. सुनील नरेल 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें विपराज निगम ने आउट किया.
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स : मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 मैच तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं. इस बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए 2 मुकाबलों में केकेआर की टीम ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब दिल्ली की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. हालांकि, यहां गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद मिलती है. स्पिनर्स के लिए यह पिच मददगार साबित होती है. लेकिन छोटा मैदान होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
A big battle in the capital 👊Who will come up trumps in this key clash between 💙 and 💜? #tataipl | #dcvkkr | @DelhiCapitals | @KKRiders pic.twitter.com/QekByHyZTN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर – आशुतोष शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी.
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, मोइन अली, रमनदीप सिंह.
अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मन्वन्त कुमार.
नमस्कार...! News24sports के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं केकेआर ने 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं.Mitchell Starc's yorkers 🆚 Andre Russell's big hits Who have you got in your Fantasy XI? 🤔#tataipl | #dcvkkr | @DelhiCapitals | @KKRiders pic.twitter.com/iXIYTM2020— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025