---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ पर आया Rinku Singh का पहला रिएक्शन, कुलदीप के लिए लिखा ये 1 शब्द

Kuldeep Yadav slap Rinku Singh: आईपीएल 2025 में कुलदीप यादव और रिंकू सिंह थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस घटना पर रिंकू सिंह का एक्शन आ गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कुलदीप के लिए खास शब्द लिखा.

Rinku Singh
Rinku Singh

Kuldeep Yadav slap Rinku Singh: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की तरफ अग्रसर है. सीजन के 48वें में केकेआर की टीम ने दिल्ली को 14 रनों से मात दी. इस मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना पर बवाल मचा हुआ है. रिंकू के फैंस को कुलदीप का यह रवैया पसंद नहीं आया. इस घटना को ‘थप्पड़ कांड’ बताया जा रहा है. इस घटना पर रिंकू सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है. रिंकू ने कुलदीप यादव पर खूब प्यार जताया और ये साबित कर दिया कि मैदान पर जो भी हुआ वो सिर्फ मजाक था.

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर KKR द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में रिंकू-कुलदीप के बीच गहरे दोस्ताना को दिखाया गया है. रिंकू ने कुलदीप को टैग करते हुए लिखा बेबी. इतना ही नहीं उन्होंने एक दिल वाली इमोजी भी लगाई है. इस वीडियो को ना सिर्फ केकेआर ने शेयर किया, बल्कि कुलदीप की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक्स पर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा कि ‘ओनली प्यार’.

---Advertisement---

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था. मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मैदान पर थप्पड़ मार दिया. इसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लोग इसे ‘थप्पड़ कांड’ बताकर खूब वायरल कर रहे हैं.

---Advertisement---

रिंकू सिंह को 2 थप्पड़ मारे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को दो थप्पड़ मारे. पहले यह मजाकिया लगा, लेकिन रिंकू का रिएक्शन देखकर लगा कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रियाएं दीं और इसे थप्पड़ कांड करार दिया.

दोनों के बीच गहरी दोस्ती

इस घटना के बाद केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि कुलदीप और रिंकू के बीच यह सिर्फ मजाक था और उनकी दोस्ती गहरी है. इस वीडियो में रिंकू और कुलदीप हार्ट साइन बनाते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की पुरानी तस्वीरें दिख रही हैं, जो यह बताने के लिए काफी हैं यह दोनों काफी पुराने दोस्त हैं. इस वीडियो ने फैंस को यह भरोसा दिलाया कि घटना में किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ के बाद KKR ने शेयर किया ये खास वीडियो, सबके सामने आ गई हकीकत

IPL में हरभजन सिंह ने क्यों जड़ा था श्रीसंत को थप्पड़? कुलदीप-रिंकू के ‘थप्पड़ कांड’ से यादें हुईं ताजा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.