IPL 2025 DC vs LSG: जीत के बाद आशुतोष शर्मा ने खोला राज, ‘…छक्का मारकर ही जिताऊंगा मैच’
IPL 2025 DC vs LSG: रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में आशुतोष ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद उन्होंने बताया कि उस समय उनके मन में क्या चल रहा था. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल के 18वें सीजन में शुरुआत से ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ के बीच हुए मैच में आखिरी ओवर में दिल्ली ने बाजी मार ली. आशुतोष शर्मा ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को हारी बाजी जिता दी. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए भी वो ये काम कर चुके हैं और इस बार भी उन्होंने पिछले सीजन की तरह ही शुरुआत कर दी है. इस बार के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम को मैच जिताने के बाद उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर के समय उनके मन में क्या चल रहा था.
‘मैं पूरी तरह से नॉर्मल था…’
दिल्ली और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले ने हर किसी की सांसे थाम दी थीं. मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला. मुकाबले के बाद दिल्ली की जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवर के दबाव को लेकर कहा, ‘मैं उस समय पूरी तरह से नॉर्मल था और मैंने अपने आप से कहा कि अगर वो सिंगल लेता है तो मैं मैच को छक्के से ही खत्म करूंगा. मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास था. मुझे वहां बहुत मजा आया और मेरा मेहनत रंग लाई.’
Ashutosh Sharma about the final over:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
"I was very normal at that time and told myself that if he takes a single, I will finish it with a six. I had full confidence in my ability. I really enjoyed being out there & my hard work paid off." pic.twitter.com/AugYIb2bsV
आखिरी ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी
दिल्ली की टीम एक समय पर मैच को लगभग हार चुकी थी और आधी टीम केवल 65 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे आशुतोष शर्मा ने मैच को पूरी तरह से पलट के रख दिया. उनकी इस पारी के दम पर ही दिल्ली की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की. आशुतोष शर्मा को उनके इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
LONG LIVE, IPL…..!!! 👏
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
– One of the greatest run chases in history, take a bow Ashutosh Sharma. 🫡pic.twitter.com/rxVzthPDC0
आशुतोष का आईपीएल करियर
आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स की तरफ से साल 2024 में आईपीएल डेब्यू किया था. इस सीजन में भी उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थी और पंजाब को हारे हुए मैच जिताए थे. इस बार उनकी टीम बदल गई है लेकिन उनके बल्ले की गूंज पहले की तरह ही सुनाई दे रही है. उन्होंने टूर्नामेंट में खेली 10 पारियों में 255 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.42 का रहा है.
ASHUTOSH 'IMPACT' SHARMA. 🥶 pic.twitter.com/a332a3CiSw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: अगर ये गलती ना करते ऋषभ पंत तो LSG की जीत थी पक्की, आखिरी मौके पर चूक गए कप्तान साहब