IPL 2025: ‘आदत डाल लो मेरी कप्तानी में…’, अक्षर पटेल ने लखनऊ को हराने के बाद सभी टीमों को दी खुली चुनौती!
IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की. आशुतोष शर्मा टीम के लिए इस जीत के हीरो रहे और उन्होंने नाबाद आतिशी पारी खेली . इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

IPL 2025: सोमवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में आशुतोष शर्मा का जलवा देखने को मिला. आईपीएल अपने पुराने रंग में लौट चुका है और सभी दर्शकों को शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सीजन के चौथे मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवरों में 209 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में बाजी मार ली. जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने सभी टीमों को इस सीजन के लिए खुली चुनौती भी दे डाली. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘मेरी कप्तानी में ऐसा ही होने वाला है’
लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान अक्षर काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा, ‘इसकी आदत डाल लो मेरी कप्तानी में ऐसा ही होने वाला है. मेरी डिसीजन मेकिंग इसी तरह से ऊपर नीचे होती रहेगी, तो कुछ भी हो सकता है. कभी कभी फैंस की तरफ से हमें गुस्सा भी मिलेगा. लेकिन फिलहाल हम जीत गए हैं तो हमें कोई कुछ नहीं बोलेगा.’
Axar Patel said "My decision making is also a bit up & down so anything can happen – sometimes there will be anger also from fans – right now we have won so no one will say anything". (Smiles) pic.twitter.com/u2xJ8AOKtb
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
दिल्ली ने की शानदार वापसी
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही पक्षों में दिल्ली की टीम इस मैच में पहले पिछड़ती हुई नजर आई. पहले गेंदबाजी में टीम ने वापसी की और इसके बाद बल्लेबाजी में भी आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने टीम के लिए ये कर के दिखाया. आशुतोष शर्मा ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके 5 छक्के निकले. इसके अलावा विपराज निगम ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन जोड़े.
LONG LIVE, IPL…..!!! 👏
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
– One of the greatest run chases in history, take a bow Ashutosh Sharma. 🫡pic.twitter.com/rxVzthPDC0
इससे पहले दिल्ली की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव गेंदबाजी में हीरो बनकर सामने आए और उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़िए- आशुतोष ने गुरू से किया वादा निभाया, हारी बाज़ी में हाहाकार मचाकर दिल्ली को जिताया