---Advertisement---

 
क्रिकेट

DC vs LSG: आखिरी ओवर का हाई-वोल्टेज ड्रामा, सांसें रोक देने वाले मुकाबले में दिल्ली ने ऐसे मारी बाजी

IPL 2025: आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की. आशुतोष ने महज 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े.

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

DC vs LSG, IPL 2025: आईपीएल 2025 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी ओवर में लखनऊ को 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी जबरदस्त बैटिंग से मैच का रुख पलट दिया.

एक समय दिल्ली की हालत इतनी खराब थी कि मैच जीतना मुश्किल लग रहा था, लेकिन फिर ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ के रूप में उतरे आशुतोष शर्मा ने LSG गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोककर दिल्ली को एक यादगार जीत दिलाई.

---Advertisement---

आखिरी 2 ओवर का जबरदस्त रोमांच

इस मुकाबले में दिल्ली को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 22 रन चाहिए थे. क्रीज पर आशुतोष शर्मा और कुलदीप यादव मौजूद थे. 19वां ओवर प्रिंस यादव लेकर आए. पहली गेंद पर कुलदीप ने चौका मारकर कुछ राहत दी, लेकिन अगली गेंद पर रन नहीं बना सके. फिर तीसरी गेंद पर रन चुराने की कोशिश में कुलदीप रन आउट हो गए और अब दिल्ली के पास सिर्फ एक विकेट बचा था. मोहित शर्मा क्रीज पर आए, लेकिन सारा दारोमदार आशुतोष पर था.

उन्होंने चौथी गेंद पर 2 रन लिए और फिर पांचवीं पर गगनचुंबी छक्का लगाकर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया. अब आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखनी थी, लेकिन उनके बल्ले से जोरदार चौका निकल गया, जिससे अगले ओवर में मोहित शर्मा को स्ट्राइक मिल गई. दिल्ली खेमे में फिर से टेंशन बढ़ गई, सबकी सांसें अटकी हुई थीं.

---Advertisement---

आखिरी ओवर में सुपर थ्रिल

अब आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी और उनके पास एक ही विकेट बचा था. आखिरी ओवर में कप्तान ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद को गेंद थमाई. पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा कोई रन नहीं बना सके. गेंद पैड पर लगी और विकेटकीपर पंत भी उसे पकड़ने में चूक गए. इस दौरान मोहित स्टंप आउट हो सकते थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और वो बच गए.

दूसरी गेंद पर मोहित ने पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुरा लिया. अब स्ट्राइक आशुतोष के पास थी और यहीं से मैच का पूरा मोमेंटम बदलने वाला था. तीसरी गेंद पर आशुतोष ने एक ताबड़तोड़ छक्का जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक जीत दिलाई. इसके बाद दिल्ली के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और टीम के मेंटर केविन पीटरसन भी खुशी से झूम उठे.

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने इस खास शख्स के नाम किया अपना अवॉर्ड, कही दिल छू लेने वाली बात

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.