IPL 2025: अगर ये गलती ना करते ऋषभ पंत तो LSG की जीत थी पक्की, आखिरी मौके पर चूक गए कप्तान साहब
IPL 2025: दिल्ली की टीम ने पहले मैच में आशुतोष शर्मा के दम पर जीत हासिल की है. रोमांचक मुकाबले में पंत अगर आखिरी ओवर में गलती न करते तो लखनऊ की टीम जीत हासिल कर सकती थी.

IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इस सीजन की शुरुआत खराब रही. दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा जीत के हीरो रहे. उन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. लखनऊ इस मैच में जीत हासिल कर सकती थी लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की एक गलती टीम पर भारी पड़ गई. अगर पंत मैच के आखिरी ओवर में ये गलती नहीं करते तो टीम आसानी से मैच जीत सकती थी. आइए आपको भी बताते हैं कि हम पंत की किस गलती की बात कर रहे हैं.
आखिरी ओवर में छोड़ी स्टम्पिंग
मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और उनके हाथ में केवल 1 विकेट ही था. शाहबाज अहमद गेंदबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा को स्टम्पिंग करने का मौका बनाया लेकिन ऋषभ पंत चूक गए. वो गेंद को पकड़ ही नहीं पाए टीम के हाथ से जीत का शानदार मौका छिटक गया. अगर पंत स्टंपिंग करने में कामयाब हो जाते तो लखनऊ की टीम ऑल आउट हो जाती और मैच वहीं पर खत्म हो जाता.
0 Runs scored
— AdityaRRaj (@RR_for_LIFE) March 24, 2025
0 marks in captaincy
7 keeping errors
The 007 Rishabh Pant for you pic.twitter.com/7COr8PEwKu
बल्ले से भी फ्लॉप हुए पंत
लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से सीजन का पहला मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत बल्लेबाजी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने इस मैच में 6 गेंदें जरूर खेली लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए. टीम के लिए वो उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे जब निकोलस पूरन छक्कों की बारिश कर रहे थे. उनके पास अच्छा मौका था कि वो क्रीज पर समय बिताते हुए बड़ी पारी खेलें लेकिन वो इसमें भी चूक गए.
Blind slogger sympathy merchant Rishabh Pant gone for 6 balls duck.
— Rajiv (@Rajiv1841) March 24, 2025
He had created a ecosystem which presented him as a big match winner and a great clutch player, media people & commentators even hyped him in T2OIs & ODIs.
Can't believe Goenka paid 27 crores for him & shame on… pic.twitter.com/PJMzI07FzF
आशुतोष बने जीत के हीरो
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा जीत के हीरो रहे. उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. एक वक्त पर लग रहा था कि दिल्ली इस मैच में हार चुकी है लेकिन आशुतोष ने तूफानी पारी खेल मैच पूरी तरह से पलट दिया. इसके अलावा विपराज निगम ने भी 15 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 DC vs LSG: रोमांचक मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने ऋषभ पंत के लिए मजे