IPL 2025 DC vs LSG: विशाखापटनम में छाएंगे बल्लेबाज या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा, जानें पिच रिपोर्ट
IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल में आज का मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा. दोनों ही टीमें इस मैच में अपना पहला मुकाबला जीतना चाहेंगी. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैदान की पिच रिपोर्ट क्या कहती है.
IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल का कारवां कोलकाता और चेन्नई से होता हुआ आज विशाखापट्टनम तक पहुंच रहा है. दिल्ली और लखनऊ के बीच इस सीजन का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है तो वहीं लखनऊ के लिए ऋषभ पंत कमान संभालेंगे. दोनों ही टीमों में इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं और नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं. विशाखापट्टनम को पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली का होम ग्राउंड बनाया गया है. दोनों ही टीमों के लिए ये इस सीजन का पहला मैच होगा. इस मैच में देखने वाली बात ये होगी कि विशाखापट्टनम की पिच किस तरह का मिजाज दिखाएगी.
दिख सकता है बल्लेबाजों का दम
आईपीएल में बल्लेबाजों की गूंज अक्सर सुनाई देती है. विशाखापट्टनम के मैदान पर पिच की बात करें तो यहां काली मिट्टी की पिच है जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को फायदा मिलता है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 का है. अब तक हुए 15 मैचों में इस मैदान पर 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है तो वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
Batting wise both teams are almost equal strength but LSG has a little up hands
— Beb_ra (@bebra_be) March 24, 2025
Bowling wise DC has an upper hands
So DC is stronger than LSG by looking at the Squad#IPL2025 #IPL #TATAIPL2025 #DC #LSG #DCvLSG #DCvsLSG #LSGvDC #LSGvsDC pic.twitter.com/20vryAL0FL
मैदान पर दिल्ली का रिकॉर्ड खराब
दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन में भी इस मैदान पर दो मुकाबले खेले थे. इसमें से टीम ने एक में जीत दर्ज की थी तो वहीं एक में हार का सामना किया था. फ्रेंचाइजी ने अब तक इस मैदान पर 7 मैच खेले हैं जिसमें से 3 में जीत मिली तो वहीं 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ लखनऊ की बात करें तो उन्होंने इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर मैकग्रक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डू प्लेसिस, कुलदीप यादव, समीर रिजवी, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क
लखनऊ सुपरजाइंट्स: अर्शीन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि विश्नोई, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरेकर, शेमार जोसेफ
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के खिलाफ प्लेइंग 11 में कैसे मिला विग्नेश पुथुर को मौका? कोच ने बताई पूरी कहानी