IPL 2025: सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में डीसी ने एक विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में आशुतोष शर्मा की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. इस मैच में पूरी तरह से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला और 39.3 ओवरों में 420 रन बने. इस मैच के बाद आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है.
प्वाइंट्स टेबल में किस नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स
अभी तक 8 टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं. टॉप 4 में अपने पहले मुकाबले जीतने वाली टीमें हैं. दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. पहले नंबर पर सनराइजर्स की टीम है, दूसरे नंबर पर आरसीबी है और तीसरे नंबर पर सीएसके हैं. सभी टीमों के 2-2 अंक हैं लेकिन रन रेट के आधार पर सनराइजर्स टॉप पर है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs PBKS: अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल, जानें पिच रिपोर्ट