रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर में घुसकर 6 विकेट से हरा दिया है.
IPL 2025, DC vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में सिर्फ 162 रन ही बना सकी. जिसमें सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 41 रन बनाए.
आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट तो वहीं जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. जहां पर विराट कोहली ने 51 रन तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 73 रन बनाए. दिल्ली ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को उनके घर में हराया था. अब आरसीबी ने उस हार का बदला पूरा कर लिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली का विकेट गंवा दिया है. किंग कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. इसी के साथ आरसीबी की टीम अब जीत की तरफ बढ़ रही है.
आरसीबी के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करके पचासा जड़ा है.
आरसीबी की टीम ने सिर्फ 26 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया है. कप्तान रजत पाटीदार 6 रन बनाकर करुण नायर द्दारा रन आउट हो गए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लगातार 2 विकेट गंवा दिया है. जैकब बेथेल और देवदत्त पडिक्कल को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेज दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के 162 रनों के जवाब में आरसीबी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है. विराट कोहली और जैकब बेथेल फिलहाल क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 162 रनों पर रोक दिया. आरसीबी के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. 120 रनों पर टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है. आशुतोष शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 39 गेंदो में सिर्फ 41 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया है. कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. फिलहाल दिल्ली की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. फाफ डु प्लेसिस 26 गेंदों में 22 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने.
आरसीबी की टीम फिलहाल मुकाबले में वापसी करती हुए नजर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. नायर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभिषेक पोरेल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. पोरेल 28 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने.
टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी शुरु हो गई है. दिल्ली के लिए फाफ डू प्लेसिस और अभिषेक पोरेल क्रीज पर उतरे हैं. भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.