DC vs RCB: IPL 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की चुनौती है. इन दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है. जिसके कारण ही फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें दिल्ली की टीम ने एकतरफा मैच जीता था. अब आरसीबी की टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
🛫 Off to the Capital City! 📍
2️⃣nd leg showdown with DC at HIS home awaits! ⏳😉#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/8ZWHLo9Da1---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2025
आरसीबी की टीम बदला लेने उतरेगी
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्लेऑफ में एंट्री के बेहद करीब नजर आ रही है. जिसके कारण ही उनकी टीम इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी. अब तक बेंच गर्म कर रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. वहीं इंपैक्ट प्लेयर के रूप में समीर रिजवी को मौका दिया जा सकता है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 ढूंढ लिया है. जिसके कारण ही वो अब इस मैच में भी अपनी विनिंग टीम के साथ उतर सकती है.
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Ajinkya Rahane, पीछे छूटेंगे गेल-उथप्पा?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर- समीर रिजवी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान),फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इंपैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें: DC vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के होने से ड्रीम टीम बनेगी शानदार, स्टार बल्लेबाज है कप्तानी का प्रबल दावेदार